- काले हिरण शिकार मामले में फ़िल्म स्टार सलमान खान दोषी करार
- जल्द सजा का होगा ऐलान्, सैफ़, सोनाली, तब्बू ,नीलम बरी
जोधपुर / जोधपुर की कोर्ट ने फ़िल्म स्टार सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में दोषी माना है और जल्द ही उनकी सजा का ऐलान होगा इस मामले में एक से छह साल तक की सजा का प्रावधान है यदि तीन साल तक की सजा उन्हें होती है तो उन्हें जमानत मिल सकती है।
लेकिन तीन साल से ज्यादा सजा सुनाई जाती है तो सलमान खान को जेल जाना होगा। वही इस मामले के सह आरोपी सैफ़ अली खान सोनाली बेन्द्रे तब्बू और नीलम चारो को संदेह का लाभ देते हुए अदालत ने सभी को बरी कर दिया है जैसा कि 20 साल पहले सन् 1998 का यह मामला है।जब सलमान और अन्य फ़िल्म स्टर फ़िल्म “हम साथ साथ है” कि शूर्टिंग के लिये राजस्थान के जोधपुर में थे।