राष्ट्र संत भैय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, फ़िलहाल कारणों का खुलासा नही
इंदौर / विख्यात राष्ट्र संत भैय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली,उन्होंने यह कदम क्यों उठाया फ़िलहाल इसका खुलासा नही हो सका हैं। लेकिन इस घटना से सभी अवाक हैं।
घटना के तुरंत बाद उनके परिजन उन्हें लेकर बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी,इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुएं बताया हैंकि भैय्यूजी महाराज ने अपने निवास सिल्वर स्प्रिंग पर दाई कनपटी पर गोली मार ली जो प्राण घातक सिद्ध हुई उनके मुताबिक पुलिस और एफ़एसएस टीम मौके पर भेजी गई हैं।
सम्भावना के मुताबिक पारिवारिक कलह और अवसाद के चलते भैयूजी महाराज ने यह कदम उठाया हो सकता हैं इधर खबर मिलने के बाद भारी संख्या में उनके अनुयायी और परिचित हॉस्पिटल और उनके आवास पर पहुंच गये हैं। लेकिन भय्यूजी महाराज की आकस्मिक मौत से सभी हतप्रद हैं।