close
खेल

पहला टेस्ट मैच- दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 72 रन से पराजित किया

SA Test Team
SA Test Team

पहला टेस्ट मैच- दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 72 रन से पराजित किया

केपटाउन – साउथ अफ़्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत को 72 रन से पराजित कर दिया और तीन मैचो की सीरीज में वह एक शून्य से आगे हो गया, साउथ अफ़्रीका ने आज 2 विकेट पर 65 रन से आगे खेलना शुरु किया लेकिन पूरी टीम 130 रन बनाकर आउट हो गई इस तरह से उसने जीत के लिये भारत को 208 रन का लक्ष्य दिया लेकिन फ़िलेन्डर की धातक गैन्दवाजी के चलते भारत सिर्फ़ 135 रन ही बना सका।खास बात रही आज दोनों टीमों के मिलाकर 18 विकेट गिरे।

तीसरे दिन का खेल वारिश में धुलने के बाद आज खेल के चौथे दिन साउथ अफ़्रीका ने 2 विकेट पर 65 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गैंदवाजों के सामने नही टिके और एक के बाद एक आउट होते रहे,कप्तान डुप्लेसी ने सबसे अधिक 35 रन बनाये तो केशव महाराज ने 19 और इससे पहले के खेल में मार्कमेन ने 34 और एल्गर ने 24 रनो का योगदान दिया था।इस तरह पूरी टीम 130 रन बनाकर आउट हो गई और पहली पारी की 77 रन की बड़त के साथ साउथ अफ़्रीका ने भारत को जीत के लिये 208 रन का लक्ष्य दिया। भारत के मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 3 – 3 विकेट लिये और भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पान्ड्या ने साउथ अफ़्रीका के 2 – 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

भारत की शुरुआत ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय ने ठीक ठाक की लेकिन 30 रन के स्कोर पर उसके दो विकेट गिर गये,शिखर 16 और चेतेश्वर पुजारा 4 रन पर आउट हो गये और उसके बाद फ़िलेन्डर की बाल पर विजय ( 13 रन) के आउट होने पर भारत का स्कोर 39 रन पर तीन विकेट हो गया विराट कोहली ने कुछ आशा बंधाई लेकिन 71 से 77 और 82 रन पर भारत के फ़िर चार विकेट गिर गये रोहित शर्मा 10 रन,विराट 28 रन, साहा 8 रन और हार्दिक पान्डया 1 रन बनाकर चलते बने पर रविचन्द्रन अश्विन ने सबसे अधिक 37 रन और भुवनेश्वर ने 13 रन बनाये और भारत की पारी 135 रन पर सिमट गई, साउथ अफ़्रीका के तेज गैंदबाज फ़िलेन्डर ने 6 विकेट लेकर भारत की कमर ही तोड़ दी इसके अलावा मोर्ने मार्कोल और रवाड़ा ने 2-2 विकेट चटकाये। इस तरह साउथ अफ़्रीका ने भारत को 72 रन से हरा दिया। मेन आँफ़ द मैच 6 विकेट लेने वाले गैंदबाज फ़िलेन्डर रहे। जैसा कि पहली पारी में साउथ अफ़्रीका ने 286 रन बनाये थे और भारत ने हार्दिक पान्ड्या की 93 रन की पारी की बदोलत 209 रन बनाये और इस तरह साउथ अफ़्रीका ने भारत पर 77 रन की महत्वपूर्ण बड़त बनाई थी।

खास रहा विदेशी पिच पर भारत के गैंदबाज जहां सफ़ल रहे उन्होंने केवल 130 रन पर साउथ अफ़्रीका को रोक दिया और पहली पारी की बड़त को मिलाकर भारत को 208 रन बनाकर जीत हासिल करने की चुनौती मिली लेकिन उसके बल्लेबाज खरे नही उतरे और सिर्फ़ 135 रन पर ढेर हो गये यही बजह भारत की हार का बड़ा कारण रही।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!