मुंबई/ महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी गठबंधन ने 288 सीटों में से 255 सीटों का बंटवारा कर लिया है बकाया सीटों में से वह अन्य पार्टियों को देगी और अंतिम समय में बची हुई सीटों में से और सीट भी खासकर कांग्रेस और शिवसेना UBT को मिल सकती है। लेकिन समाजवादी पार्टी लगातार प्रेसर बना रही है और 5 सीटें मांग रही है जबकि उसने उन सीटों से अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए है जिससे खासकर कांग्रेस घिरती नजर आ रही है।
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शामिल प्रमुख दल शिवसेना (उद्धव गुट) कांग्रेस और NCP (SP) प्रत्येक के बीच 85- 85 सीटों सहमति बन गई थी अभी भी शेष 33 सीट बची थी इनमें से वह अन्य दलों समाजवादी पार्टी सीपीआईएम, SWP और अन्य कुछ स्थानीय छोटी पार्टियों को सीट देना है।
लेकिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 19 अक्टूबर को धुले में एक उम्मीदवार की घोषणा भी की और मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा प्रमुख ने कहा हमने मविअ से 12 सीटें मांगी है और उनकी डिटेल्स भी भेज दी है। जबकि पार्टी ने 18 अक्टूबर को भिवंडी पूर्व से मौजूदा विधायक रईस शेख को भिवंडी पश्चिम से रियाज आजमी को मालेगांव मध्य से शान ए हिन्द को प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान कर दिया इसके साथ ही शिवाजी नगर से अबू आजमी और धुले से इरशाद भाई को प्रत्याशी घोषित कर दिया इस तरह सपा ने महाविकास आघाड़ी के सीट बंटवारे से पहले ही 5 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी मामले में महाराष्ट्र में पार्टी के अध्यक्ष एवं विधायक अबू आसिम आजमी का कहना था कि हमने 5 उम्मीदवारों की घोषणा की है ताकि MVA को पता चले कि हम यहां मजबूत है वरना वे बैठक में बताएंगे कि आपके उम्मीदवार मजबूत नहीं है।
जबकि महाविकास आघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने आज तक 99 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जबकि शिवसेना UBT ने 85 और NCP (SP) ने 76 उम्मीदवारों का,ऐलान कर दिया है इस तरह तीनों ने 260 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और सिर्फ 28 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।
लेकिन सपा ने मुश्किल खड़ी कर दी है सपा नेता अखिलेश यादव ने आज मीडिया से चर्चा में कहा है कि हमने अपनी मांग रख दी है और हमारे यहां त्याग की कोई जगह नहीं है यदि सपा का गठबंधन नहीं हुआ तो हम चुनाव में जायेंगे।
जबकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबू आजमी जो पहले कह रहे थे कि यदि गठबंधन नही होता और हमें मनमाफिक सीटें नहीं मिलती तो सपा महाराष्ट्र में 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी लेकिन के आज तैवर कुछ नरम पड़े और उन्होंने कहा कि हमने कमोवेश 5 सीट मांगी है जिसमें से वह दो तो देने को तैयार है लेकिन हम 5 सीटों के लिए दबाव बनाते रहेंगे।
जबकि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा है कि सपा सहित सभी सेक्युलर पार्टी MVA का हिस्सा है जो पार्टी जितना डिजर्व करेंगी उसे उतनी सीटें दी जाएंगी। जैसा कि कांग्रेस सपा को दो सीट देना चाहती है जिसपर वह पिछले चुनाव में जीती थी लेकिन सपा लगातार ज्यादा सीट देने का दबाव बना रही है।
खास बात है कांग्रेस सपा को तवज्जों देते हुए उसे सीट देने पर हामी भी भर रही है लेकिन I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने तो साफ कह दिया अब सीट को लेकर आगे कोई बैठक नहीं होगी।