close
देशपंजाब

लुधियाना में बुजुर्ग आरआरएस कार्यकर्ता की हत्या, सीसीटीवी फ़ुटैज में बाइक सवार दिखे

Murdered
Murdered
  • लुधियाना में बुजुर्ग आरआरएस कार्यकर्ता की हत्या,
  • सीसीटीवी फ़ुटैज में बाइक सवार दिखे

लुधियाना – पंजाब प्रान्त के लुधियाना में आज सुबह आर. एस. एस. के एक बुजुर्ग कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और वह मिले सीसीटीवी फ़िटैज को खगाल रही हैं।

आज सुबह 60 वर्षीय रविन्दर गौसाई आर. एस. एस. की शाखा लगाकर जब लौटे और घर के अन्दर दाखिल हो रहे थे तभी बाइक पर सबार लोगों ने उन्हें गोली मार दी और फ़रार हो गये यह गोलियां उनके गले और छाती पर लगी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ़्तीश शुरू की पुलिस के हाथ सीसीटीवी फ़ुटैज लगे है जिसमें बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोग दिखे लेकिन उनके चेहरे साफ़ नही है वही बाइक का नम्बर भी नही दिख रहा है फ़िलहाल पुलिस इसी आधार पर अपनी जांच को आगे बड़ा रही है।
इधर भाजपा ने इस हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है भाजपा नेता शाहनबाज हुसैन ने कहा है कि जहां जहां कांग्रेस सत्ता में आती है वहां वहां आर. एस. एस. के कार्यकर्ताओं पर हमले होना शुरू हो जाते है । इससे उनकी नियत पर सबाल उठना लाजमी है इधर आर. एस. एस. के विचारक अनिल सिन्हा ने कहा कि यह हमले उनपर हो रहे जो राष्ट्रवादी विचारधारा के है कुछ लोगो को संवर्धन का कार्य हजम नही हो रहा वे ही इन हमलों के जिम्मेदार है लेकिन जल्द उनका खेल खत्म हो जायेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!