close
इंदौरमध्य प्रदेश

संविधान को खत्म करना चाहती है आरएसएस बीजेपी, दलित पिछड़ों और आदिवासियों को फ़िर से गुलाम बनाना चाहते है कहा राहुल गांधी ने

Rahul Gandhi at Rally
Rahul Gandhi at Rally

इंदौर/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंदौर के महू में आयोजित “जय बापू जय भीम जय संविधान” रेली में कहा आज हिंदुस्तान में दो विचारों की लड़ाई चल रही है एक तरफ वह पार्टी जो बापू और संविधान को मानती है दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी जो बापू के विचार और अंबेडकर के संविधान को खत्म करवा चाहती है।

राहुल गांधी ने कहा कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदुस्तान को आजादी 15 अगस्त 47 में नहीं बल्कि सच्ची आजादी मोदी के आने के बाद मिली है यह सीधा संविधान पर आक्रमण है लोकसभा चुनाव से पहले भी इन्होंने संविधान को खत्म करने की कोशिश की कहा 400 पार आने पर हम संविधान को बदलेंगे लेकिन इंडिया गठबंधन और कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ा और इनका सपना पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा जिस दिन संविधान खत्म होगा उसदिन गरीब दलित पिछड़े और आदिवादियों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा,उन्होंने कहा जितना अदाणी अंबानी आगे बढ़ेंगे जितना धन इनके हाथ में आयेगा उतने ही आप के बच्चे बेरोजगार होते है जायेंगे। जितना जीएसटी आप देते है उतना ही अदाणी अंबानी देते है आपकी जेब से जो जीएसटी जाता है वह इन करोड़पतियों की जेब में जाता है।

उन्होंने कहा आजादी से पहले देश में दलित पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकार नहीं थे अधिकार केवल राजा महाराजों के अधिकार थे आपको जमीनें दी गई आपको जमीनों का हक दिया गया लेकिन आरएसएस और बीजेपी चाहती है यह अधिकार अब अदाणी अंबानी को मिले आज एयरपोर्ट, पोर्ट और हाईवे बनाने के कॉन्ट्रेक्ट और अधिकार उनके पास है इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राईवेट हाथों में दिया जा रहा है वह भी इन्हीं धनवानों के हाथ में है आप बच्चों की शिक्षा के लिए लाखों रुपए देते है आईआईटी, आईटीएम कराकर और पढ़ने के बाद आप बच्चों को रोजगार दिलाना चाहते है लेकिन उन्हें भी रोजगार नहीं मिलता आज दलित पिछड़े और आदिवादियों को गुलाम बनाया जा रहा है आपके बच्चों की जिंदगी खत्म हो रही है क्योंकि इन्होंने रोजगार के सिस्टम को ही खत्म कर दिया और मैं हैरान हूं आप चुपचाप देख रहे है आप खामोश है।

उन्होंने कहा जीएसटी और नोटबंदी से छोटे उद्योग व्यवसाय संकट में आ गए जिससे रोजगार प्रभावित हुए सभी को इन्होने खत्म कर दिया। आज दलित पिछड़े आदिवादियों की देश की 70 फीसदी आबादी को 100 में से सिर्फ 6.10 फीसदी का ही अधिकार है यह तो आपके साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है

कांग्रेस नेता ने कहा इन्होंने एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति को पालियामेंट के उदघाटन में नहीं बुलाया राम मंदिर के समय आदिवासी राष्ट्रपति को अंदर नहीं जाने दिया कोई दलित पिछड़ा आदिवासी नहीं दिखा। यह इनका आपके प्रति क्या रवैया है और आगे क्या होगा वह दर्शाता है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गोदी मीडिया को घेरते हुए कहा जो मीडिया कैमरा लिए घूम रहा है यह अदाणी अंबानी का मीडिया है यह आपको नहीं दिखाएगा आप और आपके बच्चे चाहे भूखे मर जाए किसान आत्महत्या कर रहा हो यह उसे नहीं दिखाता यह अदाणी अंबानी का मीडिया है को किसी गरीब बेरोजगार की खबर नहीं दिखाते यह 24 घंटे अदाणी अंबानी के यहां शादी की खबर दिखाते है हिंदुस्तान की बात बेरोजगारी की बात किसान की बात नहीं दिखाते और यह हरएक के घर में घुसा हुआ है दिन भर टीवी देखो, अफगानिस्तान में क्या हो रहा है पाकिस्तान में क्या हो रहा है यह उसकी खबर दिखाकर डराने की कोशिश करेंगे लेकिन हिंदुस्तान में क्या हो रहा है वह नहीं दिखाते।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!