close
Uncategorized

मुंबई में आरपीएफ के कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में की फायरिंग, एएसआई सहित चार की मौत, आरोपी गिरफ्तार

RAF constable arrested
RAF constable arrested

मुंबई/ महाराष्ट्र के मुंबई में जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन 12956 में आज सुबह तड़के एक सनसनीखेज घटना सामने आई है आरपीएफ के कांस्टेबल की अंधाधुंध फायरिंग में रेल्वे के एक एएसआई और अन्य तीन यात्रियों की मौत हो गई जीआरपी पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को राइफल सहित गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी हैं। बताया जाता है पहले कांस्टेबल ने अपने ही इंचार्ज अधिकारी एएसआई को गोली मारी फिर तीन अन्य यात्रियों पर फायरिंग कर उन्हें मार डाला।

आज सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर गुजरात से महाराष्ट्र जा रही जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन जब पालघर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तभी यह हादसा हुआ, ट्रेन में से अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी बताया जाता है रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने पहले अपने अधिकारी एएसआई टीकाराम मीणा को अपनी ऑटोमेटिक राइफल से गोली मारी उसके बाद दूसरे डब्बे में तीन यात्रियों पर फायरिंग कर दी जिसमें एएसआई टीकाराम मीणा और अन्य तीन यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई।

आरपीएफ कमिश्नर रवींद्र शिशवे के मुताबिक चारों शव अलग अलग कोच में मिले है, एएसआई का शव बी 1 कोच में और एक बॉडी पेंट्री कार के पास और दो यात्रियों के शव बी 5 कोच में मिले है उन्होंने बताया अभी जांच चल रही है फिलहाल कुछ कहना ठीक नहीं होगा ।

एएसआई टीकाराम मीणा और कांस्टेबल चेतन कुमार दोनों ड्यूटी पर थे गोली मारने के बाद चेतन दहिसर रेलवे स्टेशन पर उतर कर भाग गया। घटना के बाद जीआरपी ने आरोपी चेतन सिंह की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस उसे बोरेवाली स्टेशन से ले आई है, और उसपर वोरावली जीआरपी थाने ने धारा 302 हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल उसने एएसआई को गोली क्यों मारी उसके क्या कारण थे यदि वह एएसआई से नाराज भी था तो तीन अन्य यात्रियों को क्यों शूट किया इस तरह के कई सबाल है इसको लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है ऐसी मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले थे जो 6 महिने बाद रिटायर होने वाले थे। जबकि आरोपी चेतन कुमार उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है।

रेल्वे प्रशासन ने मृतक एएसआई मीणा को 25 लाख के मुआवजे की घोषणा की है साथ ही रेल्वे सुरक्षा कल्याण निधि से उनके परिवार को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। वही पश्चिम रेल्वे के प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि उनके परिवार को डेथ कम ग्रेच्यूटी और ग्रुप इश्योरेंस भी दिया जायेगा वही मरने वाले तीन यात्रियों को भी निर्धारित मुआवजा मिलेगा।

Tags : Crime
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!