close
खेलदिल्ली

वूमन प्रीमियर लीग- रॉयल चैलेंज बैंगलुरू बना पहली बार चैंपियन

WPL Winner 2024
WPL Winner 2024
  • वूमन प्रीमियर लीग- रॉयल चैलेंज बैंगलुरू बना पहली बार चैंपियन,
    दिल्ली केपीटल्स को 8 विकेट से हराया,
  • श्रेयंका इमेजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन रही

नई दिल्ली/ वूमन प्रीमियर लीग के फायनल में रॉयल चैलेंज बैंगलुरू ने दिल्ली केपीटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस चैंपियनशिप का टाइटिल अपने नाम किया डीसी ने 114 रन का मामूली लक्ष्य आरसीबी के सामने रखा जिसे 2 विकेट गंवाकर आरसीबी ने चैज कर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली विजई चौका ऋचा घोष ने लगाया। सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाली आरसीबी की स्पिन बॉलर श्रेयंका पाटिल मोस्ट विकेट टेकर और इमेजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के खिताब से नवाजी गई ।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए दिल्ली केपीटल्स ने 113 रन बनाए थे निर्धारित ओवर से पहले 18.3 ओवर खेलकर उसकी पूरी टीम आउट हो गई सबसे अधिक 44 (27 बॉल) रन उसकी ओपनर शैफाली वर्मा ने बनाए उन्होंने मेग लेनिंग के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन की सांझेदारी की शुरूआत में दिल्ली ने तेजी से स्कोर बढ़ाया 50 रन 4.5 ओवर में पूरे किए लेकिन उसे बाद शैफाली और लेगिंग के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज नही जमा विकेटो की पतझड़ लग गई शैफाली के अलावा अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन राधा ने 11 और 10 रन अरुंधती ने बनाएं। डीसी की टीम के सबसे अधिक 4 विकेट श्रेयंका पाटिल ने लिए और उसने 3.3 ओवर में केवल 12 रन देकर डीसी की कप्तान मेंग लेनिंग मुन्नू मिनी अरुंधती रेड्डी और तानिया भाटिया के विकेट चटकाएं इसके अलावा सोफी मोनीनेक्स ने एक ओवर में तीन विकेट चटका कर डीसी की सारी संभावनाओं पर पानी फेर दिया। सोफी ने शैफाली वर्मा ( 44 रन) जेमिमा रॉड्रिक्स और एलिस केप्सी दोनों को शून्य पर पवेलियन भेजा। जबकि आशा शोभना ने दिल्ली के 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

दिल्ली केपीटल्स ने जीत के लिए आरसीबी को 114 रन का टारगेट दिया जो उसने 2 विकेट खोकर बना लिया और पहली बार WPL के टाइटिल और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आरसीबी का पहला विकेट 49 रन पर गिरा जब तेजी से रन बना रही सोफी डिवाइन 32 रन पर शिखा पांडे की बॉल पर लेग बिफोर आउट हो गई। उसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना का साथ देने पेरी मैदान पर उतरी,लेकिन स्मृति (31 रन) गेंद को बाउंड्री पार भेजने के फेर में मिन्नूमनु की बॉल पर अरुंधती के हाथों कैच आउट हो गई और स्मृति के रूप में आरसीबी का दूसरा विकेट 82 रन पर गिरा जीत के लिए अभी आरसीबी को 32 रन की जरूरत थी, उसके बाद पेरी और स्मृति के आउट होने पर मैदान पर उतरी रिचा घोष और एलिसा पेरी ने टारगेट पूरा कर लिया रिचा ने ओवर की गेंद पर चौका जड़कर स्कोर 115 पर पंहुचा कर जीत दिला दी।

आरसीबी WPL के एक ही सीजन में टाइटिल ओरेंज और परपल केप जीतने वाली पहली टीम बनी टीम की एलिसा पेरी ने 9 पारियों में 69.40 के औसत से 347 रन बनाएं और टॉप स्कोरर रही जबकि श्रेयंका ने 8 पारी में 12 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए टॉप विकेट टेकर और इमेजिन ऑफ़ द सीजन रही। जबकि डीसी की शैफाली वर्मा ने सबसे अधिक छक्के लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!