-
खस्ताहाल सड़कें जल्द होंगी दुरूस्त
-
आरओबी की समस्या निपटा ली गई हैं…
-
सदस्य संख्या के हिसाब से मंत्रियों की संख्या सही…
-
कहा पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव ने
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि कांग्रेस के 15 महीने के शासन में प्रदेश की सड़कें बद से बदतर हो गई है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सड़कों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, ना तो उन्होंने नई सड़कें बनाई और ना ही उनका मेंटेनेंस किया इस कारण लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर ही प्रदेश भर की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो जाएगा।
अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे गोपाल भार्गव ने कहा कि ग्वालियर में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के लिए राशि की कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। कुछ आरओबी के निर्माण में रेलवे के साथ विभाग की कुछ समस्याएं थी जिन्हें आपसी बातचीत से दूर कर लिया गया है, और जल्द ही सभी आरओबी लोकार्पित कर दिए जाएंगे ।
उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति के सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के प्रति उत्तर में कहा कि भाजपा ने 230 विधान सभा सदस्य संख्या के हिसाब से ही 15 फ़ीसदी मंत्री बनाए हैं। इसलिए ऐसी याचिका की कोई महत्ता नहीं है ।
गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई थी। जिसमें राज्य सरकार और मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं।
वीडियो देखे