close
विदेश

काबुल में राकेट हमला, बाल बाल बचे अमेरिका के रक्षा मंत्री

Kabul International Airport
  • काबुल में राकेट हमला,
  • बाल बाल बचे अमेरिका के रक्षा मंत्री

काबुल – अफ़गानिस्तान के काबुल स्थित हामिद करजई एयरपोर्ट के पास एक राकेट गिरने से सनसनी फ़ैल गई खास बात है राकेट का यह हमला तब हुआ जब अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मेंटिस काबुल के इस एयरपोर्ट पर उतरे थे जो भारत से विमान व्दारा वहां पहुंचे थे।

लेकिन इस हमले की साजिश में किसी तरह का कोई नुकसान या कोई हताहत नही हुआ है इस घटना के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद्द करदी गई है और एयरपोर्ट खाली करा लिया गया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!