बुरहानपुर / बुरहानपुर जिले के नेपानगर में एक व्यवसाई के घर में घुस कर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया और इस दौरान कारोबारी की उन्होंने जमकर पिटाई भी लगाई जबकि उसकी पत्नी ने साहस दिखाया और कैची से उनपर हमला कर 4 बदमाशों को घायल भी कर दिया। लेकिन आरोपी एक लाख नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात ले गए। बताया जाता है यह बदमाश कॉलोनी के अन्य घरों से बाइक भी ले उड़े।
नेपानगर के तहसील रोड़ स्थित वृन्दावन कॉलोनी में रौनक जैन रहते है जो बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबारी है रविवार सुबह तड़के 3.30 बजे नकाबपोश बदमाश कॉलोनी में घुसते है और वह दुकान के रास्ते रौनक जैन के घर में दस्तक देते है रौनक जैन जैसे ही दरवाजा खोलते है उन्हें धक्का देते हुए 9 बदमाश घर में घुस आते है और उनकी पिटाई लगाते हुए अंदर दाखिल हो जाते है यह देख कारोबारी की पत्नी रुचिका जैन एकाएक इन बदमाशों से भिड़ पड़ती है और कैची से उनपर हमला कर देती है साथ ही कारोबारी भी उनसे मुकाबला करने की कोशिश करता है लेकिन बदमाश जो संख्या में ज्यादा थे आखिर उनपर काबू पाते हुए उनके यहां रखी एक लाख की रकम सहित पत्नी के जेवर और अन्य सोना चांदी लेकर भाग जाते है।
बताया जाता है इन बदमाशों की संख्या 15 से 16 थी जो सभी अपना मुँह छुपाए हुए थे इससे पहले उन्होंने कॉलोनी के चौकीदार की पिटाई लगाते हुए उसके हाथ पैर बांध कर धमकी भी दी कि वह खामोश रहे। बताया जाता है 9 बदमाश कारोबारी के घर में घुसे थे और बाकी बाहर चौकसी करते रहे लेकिन जाते जाते बदमाशों ने कॉलोनी के अन्य घरों से 8 बाईक भी चोरी कर ली उनमें से कुछ बाईक नई थी जिन्हें दीवाली पर ही खरीदा गया था।
बताया जाता है कारोबारी की पत्नी ने एक बदमाश को पहचानने की कोशिश भी की है उसने पुलिस को अपने संदेह के बारे ने भी बताया है। जबकि महिला ने साहस करते हुए जिन बदमाशों पर हमला किया उनकी संख्या 4 बताई जा रही है और उनके प्राइवेट पार्ट पर चोट आने की संभावना जताई जा रही है संभावना है कि यह बदमाश जब अपना इलाज कराएंगे तो वह पुलिस की गिरफ्त में आ सकते है।
बुरहानपुर के SP देवेंद्र पाटीदार का कहना है पुलिस तफ्तीश कर रही है आसपास उसने जांच भी की डॉग स्क्वायड को भी घटना स्थल पर लाया गया है पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले है जिसमें कुछ बदमाश आते जाते दिखाई दिए है एसपी ने कहा है कि जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
जबकि नेपानगर थाने के टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और फिलहाल 9 लोगों के खिलाफ डकैती और अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया गया है।