-
चौकी के पास दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में लूट
-
कट्टे की नोंक पर 5 किलो चांदी, नगदी लूट ले गये बदमाश
-
पहले भी हुई थी चोरी, आज तक बेसुराग
ग्वालियर– मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर एक ज्वेलर्स को दिनदहाड़े लूट लिया। बदमाश ग्राहक बनकर आए और बातों में उलझा कर ज्वेलर्स की दुकान का शटर डाल दिया, और कट्टे की नोक पर लूट कर ली।
लुटेरे 5 किलों चांदी और नगदी ले गये।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर पुलिस चौकी के सामने यह घटना उस समय पेश आई जब दुकानदार सागर सोनी दिन के वक्त अपने दुकान पर अकेला बैठा था। तभी मोटर साइकिल पर दो बदमाश मुंह को लपेटे हुए आए क्योंकि इन दिनों कोरोना काल चल रहा है तो बदमाशों के मंसूबों पर शक भी नहीं किया।
बदमाशों ने कुछ देर तक सागर सोनी को बातों में उलझाया। फिर एक बदमाश फुर्ती से बाहर निकला और दुकान का शटर डालने के बाद बदमाशों ने दुकानदार की मारपीट शुरू कर दी।
सागर सोनी कुछ समझ पाते, इससे पहले बदमाशों ने उन पर कट्टा तान दिया और दोनों काउंटर का माल लूट लिया इस माल में 5 किलो से ज्यादा चांदी के आइटम और कुछ नकदी भी गई है।
महाराज पुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्हें तलाशा जा रहा है। खास बात यह है कि 6 महीने पहले भी इसी दुकान में 6 किलो चांदी की चोरी हुई थी जो आज तक बेसुराग है।
वीडियो देखे