close
मध्य प्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी हाईवे पर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर पति पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत

  • शिवपुरी हाईवे पर सड़क हादसा

  • अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर पति पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत

ग्वालियर– मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के शिवपुरी हाइवे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति पत्नी सहित उनके चार साल के मासूम बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई यह परिवार बाइक से एक गमी में शामिल होने शिवपुरी जा रहा था इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की खोजबीन शुरू कर दी हैं।

ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके के नरेश्वर गांव में रहने वाला देवेंद्र गुर्जर अपनी पत्नी और बेटे के साथ शिवपूरी के सतनबाड़ा गांव अपनी ससुराल में एक गमी में शामिल होने बाइक से जा रहा था ।

जब यह हाईवे पर सिरसा गांव के पास से गुजर रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे यह परिवार वाहन की चपैट में आ गया और इस घटना में देवेंद्र गुर्जर उसकी पत्नी कांता और 4 साल का बेटा शिवम बुरी तरह कुचल गये और तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिलने पर घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उंसने घटना का जायजा लिया और फिलहाल अज्ञात वाहन चालक पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और तीनों के शवों को पीएम के लिये भिजवाकर आरोपी की खोजबीन शुरू करदी है।

इधर मृतक देवेंद्र के भाई योगेंद्र गुर्जर का कहना है कि मेरा भाई ससुराल में एक गमी में शामिल होने भाभी भतीजे के साथ जा रहे थे हमने जानकारी के लिये जब फोन लगाया तो वेल जा रही थी बात नही हो पाई दोबारा लगाने पर पुलिस ने बताया कि तुम्हारे भाई घायल हो गए है जेए हॉस्पिटल आ जाओ जब वहां पहुंचे तो इन्हें मारा पाया।

Leave a Response

error: Content is protected !!