-
रीवा सांसद के बयान, महिला शराब पीती है तो बेच क्यों नही सकती
-
महिला कांग्रेस ने विरोध में शिवराज सरकार के पुतले का किया दहन
ग्वालियर – रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा की महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर ग्वालियर में मंगलवार को पुलिस से लुका छुपी के बीच, ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर महिला कांग्रेस ने शिवराज सरकार का पुतला जलाया, और भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए बीजेपी के खिलाफ़ नारेबाजी की।
दरअसल पिछले दिनों अंग्रेजी शराब की दुकान पर महिला सब इंस्पेक्टर के बैठने का फोटो वायरल हुआ था। इस पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने टिप्पणी की है। महिला कांग्रेस के मुताबिक सांसद मिश्रा ने कहा है कि जब महिलाएं शराब पी सकती है तो बेच क्यों नहीं सकती।
यह महिलाओं के सम्मान को ठेस लगने वाली बात है क्योंकि जिस देश में महिलाओं को देवियों की तरह पूजा जाता है वहां महिलाओं को शराब दुकानों पर बैठने को सही बताना कहीं से भी उचित नहीं है इस पर महिला कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा है।
खास बात यह है कि शिवराज सरकार का पुतला फूंकने के लिए गिनी चुनी इन महिलाओं को 1 घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा। क्योंकि पहले जो पुतला लाया गया था उसे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने जबरन छीन लिया था ।
बाद में गुपचुप तरीके से काले रंग की कार में एक पुतले को दोबारा से लाया गया और पुलिस चौकी से काफी पहले ही उसे जला दिया गया।
महिला कांग्रेस की नेत्री रुचि राय का आरोप है कि पुलिस अभिव्यक्ति की आजादी को छीन रही है और दमनकारी नीतियों पर चल रही है लेकिन उपचुनाव में जनता भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी।
वीडियो देखे