close
मध्य प्रदेश

सीहोर के सियागहन गांव में रिटर्निंग बाल गिरने से 4 मजदूर दबे, 3 की मौत एक घायल

Accident
Accident

सीहोर/ सीहोर जिले के बुधनी के गांव सियागहन गांव में पुलिया निर्माण के दौरान पहले से बनी रोड की रिटर्निंग वॉल का स्लैब गिरने से वहां काम कर रहे 4 मजदूर मलबे और स्लैब के नीचे दब गए जब तक उन्हें निकाला जाता 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है बुधनी के गांव सियागहन में एक पुलिया के निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ यहां राज्यलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी पुलिया निर्माण का काम करा रही थी इसके लिए पुलिया की रिटर्निंग दीवार के निर्माण का काम चल रहा था जिसके लिए आज दोपहर 3 बजे निर्माण और खुदाई का काम 4 मजदूर कर रहे थे इस दौरान रोड की पहले से ही बनी ऊंची भारीभरकम रिटर्निंग वॉल एकाएक भरभरा कर गिर गई जिसके मलबे के नीचे 4 मजदूर दब गए। खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीओपी बुधनी शंशाक गुर्जर के मुताबिक जेसीबी की मदद से चारो मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन जब तक उन्हें निकाला जाता तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक श्रमिक वीरेंद्र को बचा लिया गया है जिसे घायल अवस्था में बुधनी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे नर्मदापुरम रेफर किया गया है उन्होंने बताया यह पुलिया सियागहन और मांगरोल गांव के आवागमन को सुलभ करने के लिए बनाई जा रही है।

पुलिस ने मामला कायम कर मरने वाले तीनो मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किए है पुलिस के मुताबिक मरने वालों में करण (18 साल) निवासी ग्राम धनवास मुरवास, लटेरी जिला विदिशा, रामकृष्ण गौड़ (32 साल) निवासी ग्राम धनवास मुरवास, लटेरी जिला विदिशा और भगवान लाल गौड़,ग्राम बेरखेड़ी धरनावदा जिला गुना शामिल है बताया जाता है कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण नहीं पाए गए है पुलिस ने बताया जांच के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी। पुलिस ने बताया सभी के परिजनों को खबर कर दी गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!