ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के की पिपरी कृष्णा कॉलोनी में एक मकान में होमगार्ड के रिटायर्ड सैनिक रामस्वरूप राठौर की बक्से में बंद लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई , लाश लगभग चार से पांच दिन पुरानी है। 64 साल के रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक की हत्या का आरोप उसके ही बेटे की 10 वीं में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग बेटी पर लग रहा हैं। प्रारंभिक जांच पड़ताल में आशंका जताई जा रही है, कि नाबालिक छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और नाबालिक से पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करेगी।
मृतक रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक के बेटे महेश राठौर ने आखरी बार अपने पिता रामस्वरूप को होली के एक दिन पहले जीवित देखा था। मृतक रामस्वरूप का पूरा परिवार होली मनाने के लिए दतिया जिले के अपने गांव दलपतपुर गया था लेकिन रामस्वरूप अपनी पोती के साथ 10 दिन पहले ही ग्वालियर स्थित अपने घर किसी काम से आए थे। बाकी परिवार गांव में ही रह गया था। अचानक रात के समय नाबालिक बेटी की गांव में अपने पिता महेश राठौर से बात हुई थी तब उसने बताया, कि उसे किसी ने पकड़ लिया है और दादा को मार दिया है। जब महेश ग्वालियर में अपने पिता के घर पहुंचे में तो बंद बक्से में उनके पिता की लाश बरामद हुई जो काफी खस्ता हालत में थी लेकिन नाबालिक बेटी कहीं नहीं दिखी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई खोजबीन के दौरान नाबालिक बेटी पड़ोस में छत पर बरामद हुई है, इसके बाद पुलिस नाबालिक पूछताछ के लिए थाने पर ले आई है।
इस पूरे हत्याकांड में शक की सुई मृतक की नाबालिक पोती की तरफ है, जो किसी चंद्रभान नामके युवक से प्रेम करती है जो भिंड जिले के दबोह का रहने वाला हैं फिलहाल लड़की ने चुप्पी साध रखी है पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है पुलिस को शक है कि लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है पुलिस का कहना है वह जल्द इस हत्याकांड पर से पर्दा उठाएंगी।