-
10 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित
-
छात्रों ने मारी बाजी भिंड के अभिनव रहे टॉपर …
-
गुना के तीन छात्र टॉप फाइव में शामिल
-
15 टॉपर, दूसरे स्थान पर 2 तीसरे पर 22 छात्र छात्राएं शामिल ।
भोपाल– माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10 वी बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया हैं करीब 11 लाख छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था और 62.84 फीसदी बच्चों ने इसमें परीक्षा में सफलता हासिल की है।
प्रमुख बात हैं कि भिंड जिले के मेहगांव जैसे ग्रामीण परिवेश से आने वाले अभिनव शर्मा ने इस परीक्षा में टॉप किया है जबकि सेंकेंड और थर्ड टॉपर की पोजीशन पर क्रमशः लक्षदीप धाकड़ और प्रियांश रघुवंशी ने हासिल की है।
कुल 15 छात्र छात्राओं ने 100 फीसदी अर्थात 300 में से 300 अंक प्राप्त कर पहली पोजीशन पाई है जबकि 2 बच्चों ने सेकेंड टॉप और 22 छात्र छात्राओं ने थर्ड पोजीशन पाई हैं।
खास बात हैं गुना के तीन छात्रों ने टॉप 5 में स्थान बनाया जिसमें लक्षदीप धाकड़ प्रियांश रघुवंशी और पवन भार्गव ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इनके अलावा 15 टॉप छात्र छात्राओं में चतुर कुमार त्रिपाठी पन्ना ने टॉप फाइव में 5 वा स्थान प्राप्त किया हैं।
इसके अलावा टॉप 15 में हरिओम पाटीदार राजनंदिनी सक्सेना सिद्धार्थ सिंह हर्षप्रताप सिंह, कविता लोधी,मुस्कान मालवीय देवांशी रघुवंशी कर्णिका मिश्रा प्रशांत विश्वकर्मा वेदिका विश्वकर्मा शामिल है जिन्होंने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
इसके अलावा मेरिट में दूसरा स्थान दो बच्चों को मिला नही उनमें सोनम पटेल और संध्या ठाकुर के नाम शामिल हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर विकास शर्मा तन्मय जैन और विनीत सिंह के नाम शामिल है जो सबसे ऊपर है।