close
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, चुनाव लड़ने का रास्ता साफ, एआईसीसी लेगी निर्णय

Deputy Collector Nisha Bangre
Deputy Collector Nisha Bangre

भोपाल, जबलपुर/ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर हो गया है हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सोमवार को शाम प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिए इस तरह उनके चुनाव लड़ने का रास्ता अब साफ हो गया है राजनेतिक सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस बेतूल जिले की आमला सीट से अब प्रत्याशी बदलकर इन्हें वहां से चुनाव लडा सकती है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं सीनियर एडवोकेट विवेक तंखा ने इस्तीफा स्वीकार होने के बाद एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के पालन में मध्यप्रदेश शादान ने निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है अब निशा को अपने आगे के रास्ते के बारे में सोचना है उन्होंने आगे लिखा कि यह, किसी महिला अधिकारी की जीत नही बल्कि नारी शक्ति की जीत है जबकि शिवराज जी और उनके मुख्य सचिव ने निशा का इस्तीफा स्वीकार न हो इसको लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी, विजयदशमी के दिन आदेश पर हस्ताक्षर हुए। यह सत्य की जीत है।

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी निशा बांगरे के इस्तीफे की मंजूर होने की जानकारी अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को भेजेगी। अब टिकट बदला जाता है इसका फैसला एआईसीसी को करना है। जैसा कि निशा बांगरे कांग्रेस टिकट पर आमला सीट चुनाव लड़ना चाहती थी जिसके चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसको प्रदेश शासन ने स्वीकार नहीं किया इसके बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन इस्तीफा स्वीकार नहीं होने पर रविवार को कांग्रेस ने आमला से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया था।

इधर मीडिया से बात करते हुए आमला से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है पार्टी जो भी फैसला लेगी उन्हें मंजूर है विरोध के प्रश्न पर उन्होंने कहा इसका कोई ओचित्य नही है पार्टी ने मुझे अधिकृत प्रत्याशी बनाया है फिलहाल मैं फॉर्म भरने की तैयारी कर रहा हूं अच्छे मुहूर्त पर नामांकन दाखिल करूंगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!