नई दिल्ली / भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में प्रचंड जीत हासिल की है जिसके बाद बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है और चुनाव में जो 10 सांसद जीतकर आए हैं, उन्होंने संसद की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। यानी ये सभी विधायक का चुनाव जीतने वाले नेता अब विधानसभा के सदस्य बने रहेंगे। बीजेपी के इस फैसले को आगामी लोकसभा चुनाव की बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
मध्यप्रदेश से इस्तीफा देने वाले केंद्रीय मंत्री और सांसदों में नरेंद्र सिंह तोमर प्रहलाद पटेल राकेश सिंह रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह ने अपनी संसद सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया है।
जबकि छत्तीसगढ़ से इस्तीफा देने वालों में सांसद गोमती साईं अरुण साव का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी , एवं किरोड़ी लाल मीना (राज्यसभा सदस्य) ने भी अपना अपना इस्तीफा दे दिया है।
फिलहाल सांसद रेणुका सिंह और बाबा बालकदास ने इस्तीफा नही दिया है बताया जाता है जल्द वह भी इस्तीफा देंगे। इन इस्तीफों से मोदी सरकार की कैबिनेट में अब तीन मंत्रियों के साथ साथ 10 सांसदो के स्थान रिक्त हो जाएंगे। समझा जाता है इन सभी को अपने अपने प्रांत में बीजेपी हाईकमान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है।