close
दिल्लीदेश

रिजर्व बैंक ने ईएमआई को लेकर दी बड़ी राहत तीन महीने टालने के बैंकों को निर्देश

  • रिजर्व बैंक ने ईएमआई को लेकर दी बड़ी राहत तीन महीने टालने के बैंकों को निर्देश

  • रेपो रेट रिवर्स रेपो रेट और सीआरआर में की कटौती

नई दिल्ली– कोरोना वायरस की देशव्यापी आपदा के मद्देनजर आज रिजर्व बैंक ने होम लोन रेपो रेट को घटाया ही नही है बल्कि तीन माह तक भरने की छूट भी दी है आज रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने इसकीं घोषणा करते हुए अन्य रियायतें भी दी है। देश की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिये रिजर्व बैंक ने यह कदम उठाये है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री दास ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया देश मे कोरोना वायरस के प्रकोप की बजह से अर्थव्यवस्था पर अनिश्चितता की माहौल है कई देशों में मंदी का दौर जारी है लेकिन भारत के बैंक उपभोक्ताओं को चिंता करने की जरूरत नही है।

जिसको लेकर हमने अपने उपभोक्ताओं के हित मे कई फैसले लिये है और रेपो रेट रिवर्स रेपो रेट और सीआरआर में हम कटौती करने जा रहे है गवर्नर ने कहा कि देश की बैंकिंग व्यवस्था पूरी तरह मजबूत है।

आपकी निजी बैंकों में डिपॉजिट राशि भी पूरी तरह सुरक्षित है देशवासी इस आपदा की घड़ी में भी किसी तरह की चिंता नही करें उन्होंने यह भी बताया कि कच्चे तेल की गिरती कीमतों से भी देश की आर्थिक मजबूती बड़ी है और सभी बैंकों को निर्देश दिए हैंकि किसी को भी इस दौरान पैसे की कमी महससूस नही हो।

रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री दास ने बताया कि होम लोन में बड़ा फैसला लेते हुए इसकीं ईएमआई कम की गई है बल्कि आर बी आई ने ईएमआई तीन महीने तक टालने के निर्देश भी बैंकों को जारी किए है और इसका रेपो रेट घटाने के साथ और तीन माह की राहत भी दी गई है जिसके तहत रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कमी की गई है अब यह रेपी रेट 5.15 की जगह 4.4 होगा इसी तरह रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 परसेन्ट की कटौती की गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!