close
ग्वालियरमध्य प्रदेशमुरैना

ग्वालियर के 4 और मुरैना के 7 कोरोना संक्रिमित मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव

Coronavirus Outbreak
Coronavirus Outbreak
  • ग्वालियर के 4 और मुरैना के 7 कोरोना संक्रिमित मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव
  • ग्वालियर में अब एक भी संक्रिमित नही मुरैना में 7 बकाया

ग्वालियर/ मुरैना- ग्वालियर चंबल संभाग के लिये आज का दिन काफी सुखद रहा, ग्वालियर के चार और मुरैना के सात कोरोना पाजीटिव मरीजों की आज आई रिपोर्ट निगेटिव आई हैं इस तरह ग्वालियर में अब एक भी कोरोना पाजीटिव मरीज नही बचा जबकि मुरैना में अब 7 मरीज बाकी रह गये है ।

ग्वालियर के नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हेतु भेजे गए 117 सेम्पलों में से 83 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही 34 नमूनों को जांच योग्य नहीं पाया गया है और रिजेक्ट कर दिया गया है। पूर्व में पॉजिटिव पाए गए दो प्रकरणों में अभिषेक मिश्रा और बीएसएफ टेकनपुर के अफसर अशोक कुमार की निगेटिव रिपोर्टें प्राप्त होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

लेकिन 7 अप्रेल को ग्वालियर की लता, बबीता, अजय जाटव तथा जौहर खान की जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई थी लेकिन इलाज के बाद इनके सेम्पल दोबारा जांच के लिये डीआरडीओ भेजे गये थे इन चारों की आज आई रिपोर्ट निगेटिव आई है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि इन चारों की दूसरी जांच के लिये सेम्पल भेजे गये है।

इधर मुरैना में 14 कोरोना पॉजीटीव सामने आये थे जिनमें से आज आई 7 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जिससे मुरैना में अब 7 कोरोना संक्रमित बाकी रह गये है।
ग्वालियर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 268 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

कलेक्टर ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु पूर्ण सावधानी बरतें। घर से निकलते समय सभी लोग मास्क पहनें। शहर के नागरिक घर पर निर्मित किए गए मास्क अथवा साधारण कपड़े का उपयोग भी कर सकते हैं। संक्रमण को देखते हुए सभी लोग अपने घर में ही रहें।

आम जन को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिये प्रशासन द्वारा ऑनलाइन सर्विस के साथ-साथ होम डिलेवरी के साथ ही चलित सुपर मार्केट के माध्यम से की गई है ।

Tags : CoronavirusCovid-19
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!