कोलकाता – देश के जाने माने पार्श्व गायक केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ का आज 53 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया बताया जाता है कोलकाता में आयोजित एक कंसर्ट के बाद अचानक उनकी तबियत खराब हुई और वे नीचे गिर गये उसके बाद उन्हें पहले होटल ले जाया गया और उसके बाद तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका। संभवतः हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। इस तरह केके अपने गाये गाने “बेखुदी दो पल की ,जिंदगी दो पल की… इंतजार कब तक हम करेंगे भला, तुम्हें प्यार हम कब तक करेंगे भला”… के साथ वे अलविदा कह गये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक फिल्मी हस्तियों और गायक कलाकारों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया हैं पीएम ने कहा केके के असामायिक निधन से मैं काफी दुखी हूं हम उन्हें उंनके गाये गानों के जरिये हमेशा याद रखेंगे और उनके चाहने वालों के प्रति में शोक संवेदना प्रकट करता हूँ।
तू ही मेरी शब है जुबा है तू ही मेरी दुनिया…,छोड़ आये हम यह दुनिया …ऐसा क्या गुनाह किया …कि लूट गये हम तेरी मोहब्बत में… यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन हैं … उनके इन हिट हिंदी फिल्मों के अलावा देश की कई भाषाओं कन्नड़ मलयालम तमिल तेलगू की फिल्मों में उन्होंने अपनी आवाज दी। उनके निधन पर फिल्मी दुनिया और उनके गीतों और उनकी आवाज को पसंद करने वालों में बेहद मायूसी छा गई हैं। केके का जन्म केरल के त्रिश्शूल में हुआ था। फिलहाल अस्पताल जहाँ उन्हें भर्ती किया गया था उंसके बाहर उनके चाहने वालों की काफी भीड़ देखी जा रही हैं।
उनके फ़िल्मी दोस्तों के मुताबिक केके बेहद सरल और सादगी पसंद इंसान थे और वे जुनून के साथ अपनी सिंगिंग में खो जाते थे साथ ही वे चमक दमक से दूर रहते थे उनके निधन पर फिल्मी संगीतकार और गायक अभिजीत भट्टाचार्य अनु मलिक दलेर मेहदी सलीम मर्चेंट इस्माइल दरबार गायक राहुल बैध ने गहरा शोक जताया हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि केके बड़े प्रतिभा शाली और बहुमुखी गायक थे उनके निधन से फिल्मी संगीत की एक बड़ी क्षति हुई हैं।