-
सगे चाचा ने किया भतीजे का कत्ल
-
बदला लेने के लिये बेहोश करने के बाद, हाथ बांधकर नदी में फैक दिया था भतीजे को
ग्वालियर / डबरा – दो दिन से लापता 14 साल के किशोर का शव उसी के चाचा की निशानदेही पर राजगढ़ जिले के सारंगपुर के पास नदी में मिला है। किशोर के दोनों हाथ-पैर कपड़े से बंधे थे। पुलिस ने आरोपी चाचा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है पैसे के लालच और बेइज्जती के कारण आरोपी चाचा ने अपने भतीजे की हत्या की थी।
यह मामला मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर में आने वाले डबरा शहर का है यहां के रामगढ़ रोड पर रहने वाले राजू सेन अनाज के व्यापारी हैं। उनका चौदह वर्षीय इकलौता बेटा अजय 23 जून को सुबह के समय घर से निकला था।
लेकिन देर शाम तक वह लौट कर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। उसका पता नहीं चलने पर सिटी पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। मामले में राजू ने अपने छोटे भाई लाला सेन पर संदेह जताया था।
इसी आधार पर पुलिस ने लाला को खोजकर उससे पूछताछ की पहले तो अजय पुलिस को पहले तो घुमाता रहा लेकिन जब पुलिस ने अपने लहजे में उससे बात की तो अजय टूट गया और उसने अपहरण कर उसकी हत्या की बात कबूल की और बताया वह भतीजे अजय को घुमाने के बहाने बहला फुसलाकर ले गया था।
ट्रक से पहले यह ग्वालियर पहुंचे उंसके बाद ट्रक से ही शिवपूरी गुना होते हुए इंदौर गये यहां लाला ने अजय को मारने की सोची लेकिन किसी कारण मार नही सका इसके बाद यह लोग बापस ग्वालियर आ रहे थे तो सारंगपुर पर फ्रेश होने के बहाने सुबह ट्रक रुकवाकर दोनो पास की नदी पर पहुंचे वहां लाला ने अजय को कुछ ख़िलापिला कर बेहोश कर दिया ।
उसी हालत में अजय के हाथ बांधकर लाला ने उसे नदी में फैक दिया और बापस हो लिया उसकी निशान देही पर गुरुवार को पुलिस टीम राजगढ़ जिले के सारंगपुर पहुंची और नदी से अजय का शव बरामद कर लिया है, जिसके दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे। पुलिस के मुताबिक अजय की मौत पानी मे डूबने से हुई है ।पुलिस ने हत्या और अपहरण का चार्ज आरोपी चाचा लाला साहू पर लगाया हैं।
इस हत्या की घटना के कारणों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी जबकि उसका भाई अच्छी पोजीशन में था आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई भाभी उसको भला बुरा कहकर आये दिन बेइज्जती भी करते थे उंसका सोच था कि इकलौते भतीजे की हत्या से उसको पैसे का लाभ तो होगा ही और उसका बदला भी पूरा हो जायेगा।
वीडियो देखे