नई दिल्ली / आप शायद इस खबर से चौक उठेंगे कि 2 हजार के नोट अब चलन से बाहर हो जाएंगे यदि आपके पास 2 हजार के नोट है तो सावधान हो जाइए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सभी 2 हजार के नोटों को बंद करने का फैसला लिया है और यह चलन से बाहर हो जायेंगे।
पूरे छह साल बाद देश में एक बार फिर से नोटबंदी टू लागू हो गई है इससे पहले सन 2016 के नवंबर महिने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक देश में नोटबंदी की घोषणा की थी और पुराने 500 और हजार के नोट बंद हुए थे और करीब 50 दिन से अधिक समय तक देश के नागरिक काफी तनाव और परेशानी में रहे और इस दौरान बैंकों और एटीएम पर लंबी लंबी लाइनें लगी देखी गई थी।
आरबीआई के मुताबिक जिन पर 2 हजार के नोट है उनको बदलने के लिए उसने 30 सितंबर तक का समय दिया है और एक बार में केवल 10 दो दो हजार के नोट कोई भी उपभोक्ता बैंक से बदल सकता है या बैक एकाउंट में जमा करा सकता है यह सहूलियत आरबीआई ने देश वासियों को दी है। जैसा कि 2016 ने जारी हुए 2 हजार के नोट 2018 से धीरे धीरे बाजार में आने से रोक दिए गए थे और इस तरह करीब 90 फीसदी नोट वापस आरबीआई के पास जमा हो गए और केवल 10 फीसदी नोट ही चलन में थे अब उन्हें भी वापस लेने का निर्णय आरबीआई ने लिया है इस तरह यह नोट फिलहाल चलन से बाहर हो जायेंगे।