close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

रायरू के नजदीक रहने वाले लोगो ने कलेक्टर से पत्थर खदानो में हो रहे है ब्लास्ट को लेकर परेशानी जताई

रायरू के नजदीक रहने वाले लोगो ने कलेक्टर से पत्थर खदानो में हो रहे है ब्लास्ट को लेकर परेशानी जताई

ग्वालियर- ग्वालियर के रायरू के नजदीक रहने वाले लोगो ने मंगलवार को कलेक्टर से पत्थर खदानो में हो रहे है ब्लास्ट को लेकर परेशानी जताई है ग्रामीणो का कहना है कि ब्लास्टिंग के कारण वो ना तो सही से सो पाते है और ना ही अपनी फसलो की देखभाल कर पाते है क्योकि ब्लास्टिंग के कारण पत्थर कभी उनके उपर तो कभी खेतो में गिरते है।

जिससे फसलो को नुकसान हो रहा है वही जनहानि की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणो का तो यहां तक कहना है कि अनुमति जिस क्षेत्र की मिली है उसके अलावा भी खनन करता अवैध खनन कर रहे है।उन्होने कलेक्टर से इस ब्लास्टिंग को रूकवाने की मांग की है।वही प्रशासन का कहना है कि जिस ब्लास्टिंग को लेकर शिकायत की गई है। वो स्वीक्रत खदान है लेकिन यदि ब्लास्टिंग से किसी को परेशानी आ रही है तो उसकी जांच करवाई जायेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!