ब्रिस्बेन/ ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है उनके इस फैसले ने खेल जगत के साथ उनके चाहने वालों को चौका दिया हैं। रविचंद्रन अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर है उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 765 विकेट लिए है। उनसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम है।
इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला चल रही है आज तीसरे टेस्ट मैच के बाद अचानक भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा ब्रिस्बेन में ही की है। इस दौरान विराट कोहली से बातचीत के दौरान उनकी आंखे नम हो गई एक लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका निभाते आए है इसलिए एकाएक उससे दूर होने से उनका भावुक होना बनता है। वही ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्हें खिलाया नहीं गया था।
गाबा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ रवि चंद्रन अश्विन भी आए उन्होंने मीडिया से कहा भारतीय क्रिकेटर के रूप में आज मेरा अंतिम दिन है वह इंटेनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे है लेकिन वह क्रिकेट खेलते रहेंगे। इस अवसर पर रोहित शर्मा ने अश्विन के बारे में सवाल पर कहा मै जब पर्थ आया था तो अश्विन ने मुझे अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया था लेकिन मैने उनसे मेलबर्न में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के बाद फैसला लेने को कहा था उन्हें मनाया था लेकिन आज उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है वह एक बड़े खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता यह उनका अपना फैसला है उनके इस फैसले का हमे सम्मान करना चाहिए।
जबकि भारतीय खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह ने कहा अश्विन का यह निर्णय शॉकिंग है उन्हें चलती सीरीज में यह फैसला नही लेना चाहिए था उन्होंने देश को कई मैच जिताए उन्होंने स्पिन बोलिंग की विद्या को एक मुकाम दिया उनका केरियर ग्रेट रहा भविष्य की उन्हें बहुत बहुत बधाई।
जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा रवि अश्विन विश्व के महान खिलाड़ी है उनका फेंटास्टिक करियर रहा। मैने भी उनसे बहुत कुछ सीखा वह पूछने पर क्रीज और बोलिंग के बारे में खुलकर बताते है।
रविचंद्रन अश्विन और भारतीय क्रिकेट में इनका योगदान…
भारतीय खिलाड़ी 38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वन डे में डेब्यू किया और 2011 में दिल्ली में टेस्ट मैच में बेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 287 मैचों में कुल 765 विकेट लिए और भारत में दूसरे स्थान पर रहे उनसे अधिक अनिल कुंबले ने 765 विकेट लिए है जहां तक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में उनका योगदान है तो 106 मैचों में उन्होंने 24.01 के औसत, 50.7 के स्ट्राइक रेट से 537 विकेट लिए है जबकि 37 बार एक पारी में 5 विकेट और विश्व में शेन बोर्न के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने यह करिश्मा 67 बार किया और पहले स्थान पर है जबकि भारत के अनिल कुंबले ने 35 बार 5 विकेट लिए और वह विश्व में तीसरे स्थान पर है।
यदि विश्व क्रिकेट में उनके योगदान को देखा जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 53 मैच में सबसे ज्यादा 150 विकेट लिए जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 50 मैचों में 146 विकेट हासिल किए श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 38 मैचों में उन्होंने 108 विकेट, बेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले 39 मैचों में 103 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 26 मैचों में अश्विन ने 91 विकेट लिए है । जबकि ऑस्ट्रेलिया के होम ग्राउंड पर 38 मुकाबलों में 71 विकेट श्रीलंका के खिलाफ 16 मुकाबलों में 49 विकेट लिए है और भारत में उन्होंने 131 मैचों में 475 विकेट लिए हैं।
रवि चंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन के साथ 6 शतक भी बनाए है फस्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8 शतक लगाए है तीनों फॉर्मेट पर नजर डाली जाए तो अश्विन ने 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट के साथ 3503 रन, 116 वनडे में 156 विकेट और 707 रन, और 65 टी 20 में 72 विकेट और 184 रन बनाए है। इस तरह रवि चंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ दिया उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।