close
जयपुरदेशराजस्थान

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, गैंगेस्टर रोहित गोदाना ने ली हत्या की जिम्मेदारी, कई जगह प्रदर्शन

सुखदेव गोगामेड़ी - करणी सेना अध्यक्ष
सुखदेव गोगामेड़ी - करणी सेना अध्यक्ष

जयपुर / राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में आए तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करदी। इस वारदात में बदमाशों को उनके घर पर लेकर आया युवक भी मारा गया। जबकि गोगामेड़ी को बचाने बीच में आया गार्ड बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए जबकि गोगामेड़ी को मैट्रो कॉम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर आए एक मेसेज से इस खूनी वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदाना ने ली है जो कुख्यात शूटर गोल्डी बरार का आदमी है।

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीबू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक हत्या की यह वारदात मंगलवार को जयपुर के श्यामनगर जनपथ पर स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर पर दोपहर 1 बजे करीब हुए पुलिस ने बताया तीन बदमाश एक अन्य युवक नवीन के साथ सफेद रंग की स्कार्पियो से गोगामेडी के घर पहुंचे थे लेकिन 10 मिनट बातचीत के बाद एकाएक बदमाशों ने पिस्टल निकालकर सुखदेव गोगामेड़ी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे वे सोफे से नीचे गिर गए इस बीच नवीन भी हमलावरों की गोली का शिकार होकर मारा गया। इस बीच गोगामेडी का एक गनर उनको बचाने बीच में आया तो हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी। फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश बाहर भागे फिर अचानक एक हमलावार कमरे में लौटा और उसने गोगामेडी के सिर को निशाना बनाकर फिर गोली दागी और बाद में सभी घर से बाहर निकलकर पैदल ही भाग खड़े हुए।

बाहर पैदल भागे बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर एक कार को रोकना चाहा लेकिन कार चालक तेजी से कार भगा ले गया आगे बदमाशों ने एक अपनी और आती स्कूटी सवार को गोली मार दी जिससे घायल होकर वह नीचे गिर गया और बदमाश उसकी स्कूटी लेकर भागे आगे उसे छोड़कर गायब हो गए।

इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और अपनी तफ्तीश शुरू की इस खूनी वारदात में नवीन नामक युवक की मौत हो गई बताया जाता है यह जयपुर में कपड़े का व्यापार करता था। जबकि गार्ड अजीत सिंह को चार गोलियां लगी है वही सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र भी घायल हुआ है पुलिस ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां गार्ड अजीत की हालत नाजुक बताई जाती है।

पुलिस कमिश्नर बीबू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक भागने वाले बदमाशों के पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले है बदमाशों के पुलिस को कुछ सुराग भी मिले है इस आधार पर पुलिस उनकी तेजी से तलाश कर रही है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पूछताछ में घायल सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र ने पुलिस को बताया नवीन शेखावत गोगामेडी से मिलने आया था नवीन ने गोगामेड़ी से फोन पर किसी से बात भी कराई थी इसके बाद सुखदेव गोगामेड़ी ने नवीन को अंदर बुलाया उसके साथ यह हमलावर भी अंदर चल गए थे।

इधर हमलावर घर के बाहर जिस स्कार्पियो को छोड़कर फरार हुए तफ्तीश में पुलिस को गाड़ी में एक बेग शराब की बोतल और खाली गिलास मिले है स्कार्पियो गाड़ी झालाना आरटीओ दफ्तर से रजिस्टर्ड है गाड़ी मालिक का नाम प्रदीप बताया जाता है। पुलिस जांच में जानकारी मिली कि यह गाड़ी 5 दिसंबर को नवीन ने इमरान नानक व्यक्ति से 5 हजार रुपए में किराए से ली थी नवीन साढ़े बारह बजे तक अकेला घूमा और बीच में दो मिनट के लिए यह एक जगह रुकी थी उसे बाद स्कार्पियो सीधी सुखदेव गोगामेड़ी के घर पहुंची थी यह पूरी जानकारी पुलिस को गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम से मालूम पड़ी। अब पुलिस इन सभी बिंदुओं पर अपनी जांच को आगे बड़ा रही है।

इधर गैंगेस्टर रोहित गोदाना ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और इसे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है बताया जाता है रोहित, कुख्यात शूटर गोल्डी बरार जो विदेश में है उसका एक खास गुर्गा है। अपने फेसबुक पेज पर रोहित गोदाना ने लिखा है, राम राम सभी भाईयों को मैं रोहित गोदाना कपूरी सर, गोल्डी बरार। भाइयों आज जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते है। यह हत्या हमने करवाई है, भाईयों मैं आपको बताना चाहता हूं यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था उनको मजबूत करने का काम करता था, रही बात दुश्मनों की तो वह भी अपनी चौखट पर अर्थी तैयार रखें,जल्द उनसे भी मुलाकात होगी।

दो आरोपियों की पहचान, एक सेना का जवान

पुलिस ने इस हत्याकांड की वारदात में शामिल दो आरोपियों की पहचान कर ली है जिसमे से एक शूटर मकराना का रोहित है और दूसरा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला नितिन फौजी है नितिन अभी सेना में है इसी ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी थी जबकि राजस्थान पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया हैं।

जानकारी सामने आई है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को पहले भी धमकियां मिलती रही है इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि उनकी जान को खतरा है। गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद काफी चर्चित हुए थे। उनकी हत्या के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जयपुर सहित कई जगह धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए है।

इधर केंद्रीय मंत्री गजेद्रसिंह शेखावत ने ट्वीट के मार्फत कहा कि वह सुखदेव गोगाखेड़ी की हत्या से स्तब्ध है उन्होंने जयपुर कमिश्नर से बात करके पूरी जानकारी ली है जल्द आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे। लेकिन उससे पहले सारा जनमानस शांति और धैर्य रखें, अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है सरकार बनते ही हम इसपर नकेल कसेंगे। उन्होंने कहा कि मृतक आत्मा को शांति प्रदान होने के साथ परिजनों और शुभाचिंतको को संबल प्रदान हो।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!