दुष्कर्मी को उम्रकैद की सजा, नाबालिग लडकी के साथ डेढ साल पहले हुआ था दुष्कर्म
ग्वालियर, 18 अक्टूबर। ग्वालियर जिला न्यायालय ने झांसी रोड थाना क्षेत्र में करीब पौने दो साल पहले हुए दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी डैनी उर्फ लक्ष्मीनारायण को उम्रकैद की सजा सुनाइ है।
विशेष न्यायाधीष संजय द्विवेदी ने पास्को एक्ट के तहत डैनी को ये सजा सुनाई। फरवरी 2015 में लक्ष्मीनारायण ने अपने पडोस में रहने वाली 6 साली की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। झांसी रोड थाना पुलिस ने लक्ष्मीनारायण के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस पर मंगलवार को जिला कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।