छतरपुर / दो महिने पहले नाबालिग से रेप और उसके बाद सोमवार को मामला वापस न लेने पर पीड़िता के घर में घुसकर कट्टे से गोली मारकर उसके दादा की हत्या और चाचा और पीड़ित लड़की को गोली मारने वाले आरोपी भोला अहिरवार ने पुलिस को फोन कर पहले अपनी लोकेशन दी और इसके बाद अपनी कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। लेकिन मरने से पहले उसने जो सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट छोड़ा उसमें कहा, मैने रेप नही किया तो क्या उसे झूठा फंसाया गया?
सोमवार को हुए हत्याकांड के बाद पुलिस फरार आरोपी 28 वर्षीय भोला अहिरवार की बड़ी तत्परता से तलाश कर रही थी इसके बाद मंगलवार को सुबह सबा 9 बजे आरोपी ने सोशल मीडिया पर एसपी अमन जैन को अपनी लोकेशन बताई जिसमें उसने कहा वह पूछी गांव की रोड पर सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर है लेकिन जब पुलिस उसे पकड़ने पहाड़ी के पास पहुंची तो उसे देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जबाव में पुलिस ने भी उसपर गोली चलाई लेकिन पुलिस तब अवाक रह गई जब भोला ने कट्टे की नाल अपनी कनपटी पर रखकर खुद को गोली मार ली।
इसके बाद सोशल मीडिया पर आरोपी भोला अहिरवार की मौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दूर से बनाया गया है जिसमें आरोपी एक चट्टान पर खड़ा दिखाई दे रहा है और उसने एकाएक कट्टा को कान के नीचे अड़ाया और फायर किया और गोली लगने से वह नीचे गिरता दिखाई दिया।
एसपी अगम जैन का कहना है लोकेशन मिलने के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हुई और एक टीम तुरंत रवाना हुई और पुलिस ने उसकी चारों ओर से घेराबंदी कर ली थी। जबकि आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया पुलिस 40 मिनट में पहाड़ी के पास पहुंच गई थी और उसे पकड़ने की फिराक में थी लेकिन आरोपी ने उल्टा पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने बचाव में उसपर फायरिंग की इस बीच उसने घबराकर अपनी कनपटी पर गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई।
खास बात रही पुलिस को अपनी लोकेशन बताने के साथ ही भोला अहिरवार ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट किया जिसमें उसने नाबालिग लड़की का बलात्कार करने से इंकार किया और कहा कि मैंने कोई रेप नही किया यह पूरा गांव जानता हैं मुझे सिर्फ पैसों के लिए षडयंत्र करके फंसाया गया हैं पैसा ले देकर मेरे खिलाफ पास्को 376 जैसी धारा में मुकदमा कायम करवाया गया हैं यह जरूर है कि कल (सोमवार का हत्याकांड) जो हुआ वह मैने ही किया था। सिविल लाइन टीआई ने बाल्मीकि चौबे व जय बेदी से पैसे लेकर केस दर्ज किया प्रेमचंद, डालू सरपंच और दीपक पाली ने उन्हें भटकाया।
बताया जाता है रविवार सोमवार की दरमियानी रात भोला मौराहा गांव आया था और सुबह वह एक देशी कट्टा लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और उसके घर में घुसकर उसने लड़की के साथ मारपीट की और केस में राजीनामा करने का दबाव बनाया इस बीच लड़की के दादा बीच में आ गए और उन्होंने लड़की को बचाने का प्रयास किया लेकिन भोला ने दादा के सीने में गोली मार दी जिससे वह वही गिर गए जाते जाते उसने लड़की के पेट में भी गोली मार दी जब भोला बाहर निकला तो रास्ते में उसे लड़की का चाचा (23 साल) मिल गया भोला ने उसे भी गोली मार दी और भाग गया। घटना की खबर मिलने पर सीएसपी मिश्रा और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तफ्तीश शुरू की तो पाया की बुजुर्ग दादा (65 साल) की मौका ए वारदात पर ही मौत हो गई थी जबकि चाचा और पीड़िता को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से लड़की को ग्वालियर और चाचा को झांसी रेफर कर दिया गया है। पीड़िता के भाई का कहना है अभी दोनों के शरीर से गोलियां नही निकाली जा सकी है और चाचा की हालत खराब है वह फिलहाल बेहोश है।
आरोपी भोला अहिरवार के पुलिस को लोकेशन बताने के साथ अपनी सफाई में की गई पोस्ट से सबाल उठते है कि क्या उसका यह कहना कि उसपर जो रेप और पास्को एक्ट का मामला पुलिस ने दर्ज किया था उसके उसके खिलाफ़ साजिश थी रिश्वत देकर उसपर यह मामला कायम कराया गया था। नाम भी उसने बताए है। कहा जाता है अंतिम समय में कोई व्यक्ति झूठ नहीं बोलता। यदि यह सच है तो क्या पुलिस की वर्दी दागदार नही होती?