-
जीवाजी विश्वविद्दालय कार्यपरिषद की बैठक में हंगामा,
-
एजेंडे को लेकर विवाद कुलपति पर मनमानी का आरोप
-
राज्यपाल से की शिकायत
ग्वालियर – ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में एक सदस्य ने हंगामा खड़ा कर दिया उनका आरोप था कि उन्हें इस महत्वपूर्ण बैठक का एजेंडा एक दिन पहले दिया गया।
इस पर कड़ा ऐतराज जताने वाले कार्यपरिषद सदस्य अनूप अग्रवाल ने कुलपति को पत्र लिखकर एक सप्ताह पहले ही आग्रह किया था कि बैठक का एजेंडा कार्यपरिषद सदस्यों को कम से कम 2 सप्ताह पहले दिया जाए जिससे उठाए गए बिंदुओं पर तफ्सील से चर्चा हो सके।
कार्य परिषद सदस्य अनूप अग्रवाल का आरोप है कि कुलपति संगीता शुक्ला मनमानी कर रही हैं और करोड़ों रुपए के अनावश्यक कार्य के लिए बैठक में बिंदु तय किए गए हैं जिस पर उन्हें सख्त आपत्ति है।
उन्होंने अपनी 10 पेज की आपत्तियां लिखकर राज्यपाल और कुलपति को शिकायत के तौर पर भेजी हैं। सदस्य अनूप अग्रवाल का यह भी कहना है कि कार्यपरिषद में आपत्तियों पर कोई चर्चा नहीं की जाती है जल्दबाजी में बिंदुओं को पास कराने के प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों, प्राचार्य और निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए बिंदु रखे गए हैं और उनमें यूजीसी के निर्देशों की पूरी तरह अवहेलना की गई है। जबकि इस मामले में कुलपति और जीवाजी विश्वविद्दालय प्रशासन पूर्णत: बचाव की मुद्रा में हैं।