रामनाथ कोविन्द ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली… कहा… न्याय, स्वतंत्रता और समानता के मूलमन्त्र पर कार्य करूंगा।
नई दिल्ली। देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द न आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, इस मौके पर उन्होने कहा कि मुझे विविधता मै एकता वाले अपने देश की संस्कृति, आध्यात्म और परंपरा पर गर्व है, उन्होने विश्वास दिलाया कि वे न्याय, स्वतंत्रता और समानता के मूलमंत्र पर कार्य करेंगे।
संसद के सेंट्रल हाल में आयोजित समारोह मै चीफ़ जस्टिस जे.एस.खैहर ने देश के 14 वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को शपथ दिलाई तत्पश्चात नये राष्ट्रपति को 21 तोपो की सलामी दी गई, इस मौके पर निव्रतमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन्, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेता मौजूद थे।
इस अवसर पर देश के नाम प्रथम संदेश में राष्ट्रपति ने देश की सबासौ करोड़ जन्ता का आभार मानते हुए कहा कि देश की विविधता हमारा आधार है विचार भी अलग है इस चुनोती के बावजूद सभी की भावनाओ का सम्मान करना ही संविधान की स्थापना और लोकतंत्र की मर्यादा रखना है, उन्होने पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद्, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, अब्दुल कमाल और प्रणव मुखर्जी के पद्चिन्हो पर चलने का संकल्प लेते हुए गांधी, पटेल और अम्बेडकर के कार्यो को भी याद किया।
उन्होने कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्र निर्माता है हमे उनकी राजनैतिक और आर्थिक स्वतंत्रता का खास ख्याल रखना होगा वही श्री कोविन्द ने इस दौरान अपने गाँव और वहा की मिट्टी को भी याद किया और नैतिक मूल्यो की स्थापना के साथ हर तबके का भरोसा जीतने की बात कही।