close
पंजाब

रामरहीम आयेंगे हैलीकॉप्टर से, धारा 144 लगी, सुनवाई 25 को

Ram Raheem
  • योन शोषण का फ़ैसला 25 को,
  • डेरा सच्चा सौदा प्रमुख आयैगें हेलीकाँप्टर से,
  • ड्रोन केमरे रखैंगे नजर्, धारा 144 लगी

चंडीगढ़ – साध्वी के यौन शोषण मामले के आरोपी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम 25 अगस्त को कोर्ट मे सुनवाई के लिए हैलीकॉप्टर से आयेंगे और आसपास की हर हलचल को देखने के लिए ड्रोन कैमरो से नजर रखी जायेगी, एहतियात के लिये प्रशासन ने चन्डीगढ़ मै धारा 144 लगा दी है और भारी पुलिस बल इस दौरान तैनात रहेगा,खबर मिली है कि रामरहीम के समर्थन यहाँ पहुँचना शुरू हो गये है।

चंडीगढ़ मे स्थानीय प्रशासन 25 अगस्त के मद्देनजर व्यापक तैयारियो मै लगा है क्षेत्र मे धारा 144 लगाने के साथ पन्चकुला इलाके के स्कूलो मै तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है साथ ही चंडीगढ़ के स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाया गया है, इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तजामात प्रशासन और पुलिस ने किये है, 16 हजार पुलिस बल सहित 9700 सीआरपीएफ़ के जवान चंडीगढ़ और आसपास के इलाके पर तैनात रहैंगे, जानकारी मिली है कि पंचकुला मे रामरहीम के समर्थको की भारी सख्या मै होने वाली मौजूदगी को दैखते हुए प्रशासन डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम को सिरसा से पंचकुला के परेड ग्राउंड तक हैलीकाँप्टर से लेजाने पर भी विचार कर रहा है साथ ही नजर रखने के लिये वह ड्रोन कैमरो का भी इस्तैमाल करेगा, ऐसी जानकारी मिली है।

इधर रामरहीम के समर्थन पंचकुला पहुँचना शुरू हो गये है बताया जाता है 25 अगस्त तक यहाँ करीब 6 से 7 लाख लोग पहुंच जायेंगे, वही रामरहीम के लोगो पर यह आरोप भी लग रहे है कि उन्होने डेरे मै भारी मात्रा मै पत्थर और हथियार भी इकट्ठा कर लिये है जो 25 अगस्त को यदि कोर्ट का फ़ैसला बाबा रामरहीम के खिलाफ़ आता है तो प्रयोग किये जा सकते है, यही वजह है कि प्रशासन ने भी सुरक्षा की पुख्ता तैयारियाँ की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!