नई दिल्ली- देश के 14 वे राष्ट्रपति पद पर रामनाथ कोविन्द चुने गये है, इस अवसर पर उन्होने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के संविधान की रक्षा एवं उसकी मर्यादा बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, आज हूई मतगणना में एन डी ए प्रत्याशी श्रीकोविन्द को 7,02044 मत मिले वही उनकी प्रतिद्वंदी यूपीए प्रत्याशी मीराकुमार को 3,67314 मत प्राप्त हुए, इस तरह कुल 10,98903 मतो में श्री कोविन्द को 65.66 फ़ीसदी वोट मिले, और 3,34730 मतो से श्री कोविन्द विजई रहे, आशा के अनुरूप वे सभी आठ राउन्ड की मतगणना में आगे रहे|
इस मौके पर नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देश के पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद्, सर्वपल्ली राधाकृष्णन्,एपीजे अब्दुल कमाल और प्रणव मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि देश के लोगो और जनप्रतिनिधियो ने मुझमै जो विश्वास जताया उसके लिये मै उनका आभार मानता हूं, मै देश के संविधान की रक्षा एवं मर्यादा को बनाये रखने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा,उन्होने कहा मैने ना कभी सोचा था ना ही मेरा लक्ष था कि मै राष्ट्रपति बनूगा, खास तौर पर उन्होने अपने गाँव के कच्चे घर और बारिश के मौसम की याद ताजा करते हुए अपने को खेत और किसान के बीच का एक आम व्यक्ति और उनका प्रतिनिधि बताया, श्री कोविन्द ने अपनी निकटतम प्रत्याशी मीराकुमार का आभार जताते हुए उन्हें भी धन्यवाद दिया | राष्ट्रपति बनने पर रामनाथ कोविन्द को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है |