नई दिल्ली, अयोध्या/ अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस आयोजन ने शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया हैं।
श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति ट्रस्ट के सचिव चंपत राय सहित अन्य संत जन बुद्धवार को दिल्ली आए थे उन्होंने पीएम हाऊस जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर श्रीराममंदिर निर्माण के बारे में जानकारी दी और बताया कि 22 जनवरी 2024 को दोपहर साढ़े बारह बजे मंदिर के गर्भगृह में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन पूरे धार्मिक रीति रिवाजों से संपन्न कराने का निर्णय ट्रस्ट ने लिया है इस शुभ अवसर पर आप सादर आमंत्रित है पीएम मोदी ने उनका आमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि देश की आस्था के केंद्र राममंदिर के आयोजन में उनको भागीदारी करने का मौका दिया गया है।
लेकिन श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के केवल प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने पर विपक्ष ने सबाल उठाए है जबकि शिवसेना प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा है कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने राममंदिर निर्माण अपना महत्वपूर्ण योगदान और समर्थन दिया था, इसलिए शिवसेना नेताओं को आमंत्रित नही करने का ट्रस्ट का फैसला पक्षपातपूर्ण है।