राकेश सिंह बने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, कहा म.प्र.में बीजेपी को पुन: सत्ता में लाना मेरा लक्ष्य
भोपाल- सांसद राकेश सिंह बीजेपी के नेये प्रदेश अध्यक्ष बना दिये गये। उनके अध्यक्ष बनाये जाने का आज विधिवत ऐलान हो गया है।अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा कि इस चुनौती को मैं एक अवसर के रूप में लूंगा और सत्ता और संगठन के समवेत प्रयास से बीजेपी को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व दुबारा सत्ता में लाना मेरा लक्ष्य होगा।
राकेश सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी के साथ भारी उत्साह देखा गया। भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में आयोजित समारोह में राकेश सिंह ने विधिवत अध्यक्ष पद का पदभार सम्हाला इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी बाबूलाल गौर सहित सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।
इस मौके पर गौर ने कहा कि अभी तक पार्टी में वन मेन शो चल रहा था राकेश सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद अब ऐसा नही होगा।वे सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।