close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर एसपी धर्मवीर हैदराबाद ट्रेनिंग पर, राकेश सगर नये कार्यवाहक एसपी बने, ग्रहण किया पदभार, ली राजपात्रिक अफसरों की बैठक

Rakesh Sagar
Rakesh Sagar

ग्वालियर / ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह 40 दिन की इंडक्शन ट्रेनिंग के लिये एन पी ए हैदराबाद रवाना हो गये है । यह ट्रेनिंग आई पी एस अफसरो के लिये महत्त्वपूर्ण ट्रेनिंग होती है यह ट्रेनिंग 2 सितम्बर से प्रारंभ होकर अगले माह 10 अक्टूबर तक चलेगी । इस समयावधि के लिए ग्वालियर में 2010 बैच के IPS राकेश कुमार सगर को कार्यवाहक एसपी का प्रभार दिया गया है। श्री सगर ने आज ग्वालियर एसपी का कार्यवाहक रूप में चार्ज सम्हाल लिया है।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राकेश कुमार सगर (भापुसे) ने ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की कंट्रोल रूम में बैठक ली। बैठक के प्रारम्भ में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अनुभाग के थानों व अपराध के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों से कहा कि पुलिस को अपने बेसिक पुलिसिंग के साथ अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देना चाहिए और महिला संबंधी एवं अन्य गंभीर पेंडिंग अपराधों का समयसीमा में निराकरण किया जाना चाहिए। गंभीर अपराध में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।

एसपी श्री सगर ने थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी प्वाइंट बनाकर चेकिंग करने के साथ बीट सिस्टम को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि महिला अपराध गंभीर अपराध और अंधे कत्ल के मामलों में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार के इनाम का प्रावधान भी रखा जाए और अपराध दर्ज होने के साथ ही उसके निकाल पर भी पुरजोर ध्यान दिया जाना चाहिए और कोशिश होनी चाहिए कि लंबित अपराध का समयसीमा में निकाल किया जाए। साथ ही अपनी ड्यूटी के दौरान अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम देकर पुरुष्कृत भी दिया जाए। बैठक में आगामी त्यौहार पर कानून व्यवस्था, शहर की यातायात व्यवस्था एवं लंबित सीएम हेल्पलाइन के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!