close
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

राजमाता माधवी राजे पंचतत्व में विलीन, बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मुखाग्नि, राजसी परंपरा से हुआ अंतिम संस्कार

Jyotiraditya at Chatrii
Jyotiraditya at Chatrii

ग्वालियर/ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का आज ग्वालियर में राजपरिवार की प्राचीन परंपरा के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर लाखों लोग मोजूद रहे और उन्होंने नम आंखो से राजमाता को अंतिम विदाई दी।

बुद्धवार को दिल्ली स्थित एम्स में राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया था आज सुबह विमान व्दारा उनकी पार्थिव देह को ग्वालियर लाया गया था। और करीब दो घंटे उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए जय विलास पैलेस के रानी महल में रखा गया। जहां हजारों वीवीआईपी वीआईपी पक्ष विपक्ष के नेताओं सहित नगरवासियों ने राजमाता को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ वसुंधरा राजे और छोटी बुआ यशोधरा राजे, बहन चित्रांगदा राजे सहित सभी प्रमुख परिवारजन मोजूद रहे।

Rajmata last parade at gwalior mahal
Rajmata last parade at gwalior mahal

राजमाता को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जीजाजी कश्मीर रियासत के उत्तराधिकारी विक्रमादित्य सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया की भांजी के पति पटियाला के राजा कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाती निर्वाण सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया की भांजी मृगका सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी बहन पटियाला राजघराने की बहू चित्रांगदा राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भांजे कश्मीर रियासत के राजकुमार मार्तंड सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।

Rajmata Last Parade
Rajmata Last Parade

इसके उपरांत राजमाता की पार्थिव देह को एक विमान में रखकर अंतिम संस्कार के लिए जय विलास महल से सड़क मार्ग से सिंधिया राजपरिवार के छतरी स्थित मुक्ति धाम लाया गया और यहां राजसी परंपरा के मुताबिक सिंधिया परिवार के पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ कर्मकांड की सभी प्रक्रिया संपन्न कराई। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी माता माधवी राजे सिंधिया को मुखाग्नि दी। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आएं और अंतिम संस्कार के दौरान छलक आए अश्रु पोछते दिखे।

Jyotiraditya meets leaders

राजमाता माधवी राजे की पार्थिव देह के दर्शन कर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उनके चरणों में श्रृद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही प्रदेश के मंत्री कैलाश विजवर्गीय प्रहलाद पटेल सिलावट सिलावट ने भी नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!