राजस्थान एनआरआई एसोसियेशन ने ब्रिटेन में पद्मावती के प्रदर्शन पर रोक की माँग की
जयपुर– राजस्थान एनआरआई एसोसियेशन ने ब्रिटेन में पद्मावती फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की माँग की है एसोसियेशन ने इंगलेण्ड हाईकमान को एक चिट्ठी लिखकर यह माँग की हैं जबकि ब्रिटेन में फ़िल्म के प्रदर्शन की अनुमति मिल गई हैं ।
जैसा कि राजस्थान से ही करणी सैना ने पद्मावती फ़िल्म में इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर अपने आंदोलन का शंखनाद किया था साथ ही उसे घूंघर वाला गाना जो पद्मावती पर फ़िल्माया गया हैं उस पर भी घोर आपत्ति है करणी सैना ने फ़िल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को इसके लिये दोषी बताते हुए इस फ़िल्म पर बेन लगाने की माँग की हैं धीरे धीरे क्षत्रिय राजपूत समाज की यह माँग पूरे उत्तर भारत के साथ देश में भी उठने लगी । इसी का नतीजा रहा कि खासकर जिन प्रान्तो में बीजेपी की सरकारे है राजस्थान पंजाब उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश सहित अब गुजरात में भी इस फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया गया हैं जबकि पद्मावती फ़िल्म की रिलीज फ़िलहाल टाल दी गई हैं । अब राजस्थान की एनआरआई एसोसियेशन ने ब्रिटेन में पद्मावती फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मा़ँग की हैं ।
खास बात हैं कि देश के सेंसर बोर्ड ने फ़िलहाल फ़िल्म को प्रदर्शन का सार्टीफ़िकेट नही दिया है ना ही इस फ़िल्म को देखा ही गया हैं जबकि फ़िल्म के डायरेक्टर भंसाली का कहना है उन्होंने रानी पद्मावती के इतिहास से किसी तरह की छेड़छाड़ या उसे बदलने का कोई प्रयास नही किया है यह फ़िल्म चित्तोड़गढ़ की रानी पद्मावती के शोर्य साहस और वीरता की मिसाल के रूप में पेश की गई हैं इधर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है और 28 नवम्बर को इसकी सुनवाई हैं ।