जयपुर/ राजस्थान में आज हुए मतदान में बंपर वोटिंग की संभावना है शाम 5 बजे तक 68.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हैं। मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर पथराव मारपीट और हंगामा हुआ जिससे एक पुलिस कर्मी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और कई वाहनों में तोड़फोड़ की खबर हैं। इस दौरान बूथ केपचरिंग की कोशिश भी की गई। कुल 357 शिकायतें मिली है जबकि कुछ मतदान केन्द्रों पर दूल्हा दुल्हन भी वोट डालने आए और सबसे अधिक 103 साल की एक वृद्ध महिला भूली बाई ने में भी अपना वोट डाला। कुछ पोलिंग बूथ पर धीमे मतदान की शिकायतें भी मिली है।
धोलापुर जिले की बाड़ी विधानसभा के खुले का पुरा मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई इस दौरान यहां उत्पात करने वालों की फ्लाइंग स्क्वाड के मजिस्ट्रेट हरिओम सिरवा से तीखी झड़प हो गई उन्होंने उनके सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ करने के साथ ड्राईवर की मारपीट कर दी साथ ही केमरामेन का कैमरा और मोबाइल भी छीन ले गए, इसके बाद दो पक्षों में पत्थरबाजी के साथ फायरिंग भी हो गई। इस घटना ने मजिस्ट्रेट के ड्राइवर सहित तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजई गांव में भी फायरिंग होने की खबर है कंचनपुर के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी उम्मीदवार गिर्राज मलिंगा और बीएसपी प्रत्याशी जसवंत गुर्जर के समर्थक आमने सामने आ गए आ गए और झड़प हो गई। जबकि अब्दुलपुर गांव में दो पक्ष आपस भी भिड़ गए और हाथपाई की नोबत आ गई बाद में पथराव भी हुआ।
जबकि सीकर के फतेहपुर और शेखाबटी क्षेत्र में दो गुटों में झगड़ा हो गया और एक दूसरे पर पथराव किया। घटना बोचीवाल भवन के पीछे बूथ क्रमांक 128 के पास एक मोहल्ले में हुई पथराव में एक सिपाही समेत 3 लोग घायल हो गए। जबकि भरतपुर जिले की कांमा और नगर विधानसभा क्षेत्रों में भी विवाद हुआ सुकेत गांव में एक बूथ पर लतीफ नामक एक युवक दीवार फांदकर मतदान केंद्र में घुस गया और उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की इस दौरान उसने वीवीपेट में भी तोड़फोड़ कर दी, बताया जाता गई उसजे कुछ साथी पहले से ही बूथ में मोजूद थे विवाद इतना बड़ गया कि दो गुटों में बटे लोगो के बीच पथराव होने लगा जिसे देख वहां वोट डालने आए लोग भागने लगे और पोलिंग पार्टी जान बचाकर भाग खड़ी हुई। इस हंगामे के बहा से आधा घंटे से अधिक समय तक मतदान नही हो पाया।
इसके अलावा कांमा विधानसभा के सोबरेल गांव में पुलिस और प्रत्याशी जाहिदा खान के समर्थकों में झड़प हो गई बताया जाता है उनका बेटा प्रधान माजिद खान बूथ पर आकर अंदर दाखिल होने लगा तो तैनात एनएसएफ कर्मियों ने इसे रोका इसको लेकर विवाद हो गया इस दौरान बीएसएफ ने हवाई फायरिंग की तब मामला शांत हुआ। जबकि नगर विधानसभा के सीकरी में बीजेपी प्रत्याशी जवाहर सिंह बेड़म पर पथराव हो गया उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान प्रत्याशी वोटर पोलिंग एजेंट्स को छुपना पड़ा बताया जाता है यह पथराव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया था। इसके अलावा चुरू किशनपोल लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा और हाथापाई होने की खबर है यहां फर्जी मतदान की शिकायत से विवाद उत्पन्न हुआ ऐसा बताया जाता है।
आज हुए मतदान के दौरान दो तीन वृद्ध मतदाताओं की मौत हो गई। अजमेर जिले की पुष्कर विधानसभा में 81 साल के त्रिलोक चंद शहर के सावित्री मोहल्ले के रहने वाले है जब मतदान करके वह घर पहुंचे तो उनका निधन हो गया। झालावाड़ की मोलक्याकला पोलिंग बूथ पर 70 साल के एक बुजुर्ग वोट डालने आए थे एकाएक उनको चक्कर आया और उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इसके साथ ही उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के मतदाता की भी इसी तरह तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।
जबकि सीकर श्रीगंगानगर जिलों के साथ थाना तालिया बूथ सहित कई क्षेत्रों की पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने से मतदान में रुकावट आई।जबकि पालावान जाटान की 190 पोलिंग बूथ पर कोई मतदाता वोट डालने नही पहुंचा वोटरों ने बहिष्कार किया वहीं छीपा बड़ोद के कोल्हापुरा मतदान केंद्र पर ही 4 बजे तक कोई मतदाता 4 बजे तक वोट डालने नही आया बारां कलेक्टर गुप्ता वहां मतदाताओं को समझाने पहुंचे।
अलवर झालावाड़ श्रीमाधोपुर के मतदान केंद्रों पर कई जोड़े दूल्हा दुल्हन वोट डालने आए, टांक की निवाई विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर 103 साल की मतदाता भूली बाई ने वोट डाला जो अपने धेवतो के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची।
Image source: All INDIA Radio