नई दिल्ली / उत्तर भारत में पिछले दिनों से जारी भीषण बारिश और बाढ़ से कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है इसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और जान माल दोनों का भारी नुकसान हुआ है नदी नाले उफान पर है कई पुल ध्वस्त हो चुके है गंभीर बात है पिछले तीन दिनों में में अभी तक इस प्राकृतिक प्रकोप से 34 लोगों की मौत हो चुकी है। कई शहरों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में बारिश का 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया तो यहां बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है।
हिमाचल प्रदेश में भीषण बारिश जारी है पहाड़ी नदिया उफान पर है जिससे बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे तीन से चार पुल टूट गए है सबसे अधिक चंबा कांगड़ा मंडी ऊना बिलासपुर हमीरपुर जिले प्रभावित हुए है मंडी में पानी के सैलाब में कई घर बहने और एक तीन मंजिला होटल गिरने की खबर है यहां प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है यहाँ व्यास सहित अन्य नदियां रौद्र रूप दिखा रही है जबकि लगातार वर्षा के चलते शिमला सोरेन सिरमोर में भी हालात खराब है यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है कुल्लू मनाली में बारिश के कारण सैकड़ों पर्यटक फंस गए है। लगातार बारिश से सैकड़ों बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े है जिससे बिजली व्यवस्था छिन्न भिन्न पड़ी है नेशनल हाईवे और लिंक रोड सहित प्रदेश की 1300 रोड बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई है शिमला में लेंडस्लाइड से कार दब गई प्रशासन ने दो दिन तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है उल्लेखनीय है कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और बारिश से 20 लोगो की जान जाने की खबर है।
दिल्ली में पिछले दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है उससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है खास बात है इस बार दिल्ली में वर्षा का 40 साल पुराना रिकार्ड ध्वस्त हो गया है जिससे हालात समझे जा सकते है जबकि हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी की बजह से स्थिति और बिगड़ गई है इसके कारण यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिससे यमुना के किनारे और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। दिल्ली गुरूग्राम नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद में स्थिति ज्यादा खराब है यहां फिलहाल सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली का प्रगति मैदान तालाब में तब्दील हो गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्थिति से निबटने के लिए आपात बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति का नही है बल्कि सभी को इस प्राकृतिक आपदा से निबटने किए एकजुट होकर प्रयास करना होंगे उन्होंने कहा कि बारिश से ज्यादा हथीनी कुंड बैराज से यमुना में छोड़े जा रहे पानी से नदी का जल स्तर 205.33 मीटर पर जा पहुंचा है जिससे दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली में बारिश के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई है।
जबकि उत्तराखंड में भी लगातार बारिश होने और लेंड स्लाइड की घटनाएं हो रही है नदी नाले उफान पर है सैकड़ों घरों में पानी भर गए और कई वाहन पानी के सैलाब में बह गए एक यात्री बस को बहने से बचाया गया। कुल्लू मनाली में कई पर्यटकों के फस जाने की जानकारी मिली है चंपावत में लेंड स्लाइड से कानपुर पिथोरागढ़ हाईवे बंद करना पड़ा है कई जिलों में 13 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है
यही हाल जम्मू पंजाब हरियाणा और राजस्थान का है जम्मू में बारिश के कारण पानी के बैग ने कई पुल पुलियाओं को तोड़ दिया जिससे आवागमन के रास्ते बंद हो गए है राजस्थान में वर्षा कहर बरपा रही है अजमेर में स्थिति खराब है सड़के तालाब बन गई है बिजली बंद है कई अस्पतालों में पानी भर जाने से मरीजों को अन्य जगह स्थानांतरित करना पड़ा है। पंजाब में हालात खराब है नदियां खतरे के निशान पर बह रही है और फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी है चंडीगढ़ में हालात ज्यादा खराब है सचिवालय जलमग्न हो गया कई गाड़ियां पानी में डूब गई यहां की सड़कें नदी बन गई है और हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है आनंदपुर साहिब में बाढ़ जैसे हालात है। चंडीगढ़ में 13 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। जबकि हरियाणा में बारिश जारी है कई जिलों में हालात खराब है एनडीआरएफ को बुलाया गया है सीएम ने इमरजेंसी मीटिंग ली है ।जबकि मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी का जल स्तर बड़ने से चार लोग फस गए जिन्हें रेस्क्यू करके निकाला गया।
देश के कई राज्यों में इस बार मानसून वक्त से पहले ही आ गया इसलिए सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज हो चुकी है 9 जुलाई तक औसत सामान्य बारिश 239 एमएम होती थी लेकिन इस बार 243 एमएम दर्ज की गई है जो 2 फीसदी ज्यादा रही। इधर मौसम विभाग ने अब तामिलानाडू तेलंगाना और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई हैं।