नई दिल्ली/ देश की राजधानी दिल्ली बाढ़ और जल भराव से जूझ रही है और इसके अधिकांश हिस्सों में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है यमुना नदी खतरे के निशान से 3 मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही है बाजार स्कूल कॉलेज बंद होने के साथ लोगो को घर में रहने की हिदायत दी गई है 352 ट्रेन प्रभावित होने के साथ 140 ट्रेन रद्द कर दी गई है जिससे दिल्ली रुक सी गई है। इस तरह दिल्ली ने बारिश और बाढ़ के 45 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।
यह हालत लगातार हो रही बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़े जा रहे पानी जी बजह से उत्पन्न हुई है बताया जाता है यमुना में हथनी कुंड से पिछले तीन चार दिन में 3.59 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है जिससे यमुना का जल स्तर 208.62 मीटर पर जा पहुंचा जो खतरे के निशान से 3.30 मीटर ऊपर है जिससे पूरी दिल्ली में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।
यमुना के रौद्र रूप के साथ लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली की समूचा जन जीवन ध्वस्त कर दिया यमुना के किनारे रिंग रोड पानी में डूब गया ,कश्मीरी गेट और आईटीओ जाने वाला रास्ता बन हो गया मयूर विहार के निचले हिस्से में पानी भर गया लाल किले के पिछले हिस्से सहित आसपास पानी ठेठे मारता दिखा सिग्नेचर ब्रिज का रास्ता बंद करना पड़ा चंदगीराम अखाड़ा मार्ग पानी से लबालब हो गया दिल्ली के निचले हिस्सों में पानी ही पानी नजर आ रहा है यमुना खादर इलाके में करीब 200 लोगों के पानी में फंसे होने की खबर है इंदिरा गांधी स्टेडियम प्रगति मैदान पानी से लबालब हो गए है। अधिकाश इलाकों में कही गले तक कही कमर तक और कही घुटनों घुटनों तक पानी भरा है साथ ही लोगों के घरों में पानी भर गया है।
इधर दिल्ली में बारिश और बाद से बिगड़े हालातों से सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए है दिल्ली यूनिवर्सिटी भी बंद कर दी गई है यह होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया हैं। इस जल प्लवन की स्थिति के बाद दिल्ली के रास्ते आने जाने वाली 342 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई और 140 ट्रेन रेल्वे प्रशासन को रद्द करना पड़ी है साथ ही जरूरी जरूरी वाहनों के अलावा सभी भारी वाहनों की एंट्री दिल्ली में रोक दी गई है जबकि शहर के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट इस आपदा में बंद हो गए जिससे भविष्य में पीने के पानी की समस्या खड़ी होने का खतरा पैदा हो गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी कर्मचारियों से घर में रहकर काम करने को कहा है साथ ही नागरिकों से भी इस दौरान घर में रहने की अपील की है। इन हालातों से निबटने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 12 टीमें बाढ़ ग्रस्त इलाकों में नावों से लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में भेजने के लिए तैनात की गई है।
इधर दिल्ली में बारिश और बाद से बिगड़े हालातों से सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए है दिल्ली यूनिवर्सिटी भी बंद कर दी गई है यह होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया हैं। इस जल प्लवन की स्थिति के बाद दिल्ली के रास्ते आने जाने वाली 342 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई और 140 ट्रेन रेल्वे प्रशासन को रद्द करना पड़ी है जबकि शहर के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट इस आपदा में बंद हो गए जिससे भविष्य में पीने के पानी की समस्या खड़ी होने का खतरा पैदा हो गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार हाई लेबल मीटिंग कर रहे है साथ ही उन्होंने केंद्रीय सरकार को मदद के लिए पत्र भी भेजा है उन्होंने सभी कर्मचारियों से घर में रहकर काम करने को कहा है साथ ही नागरिकों से भी इस दौरान घर में रहने की अपील की है। इन हालातों से निबटने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 12 टीमें बाढ़ ग्रस्त इलाकों में नावों से लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में भेजने के लिए तैनात की गई है।
जानकारी मिली है कि दिल्ली सरकार के आग्रह के बाद हरियाणा सरकार ने हथिनी कुंड बैराज के 18 गेट बंद कर दिए है जिससे यमुना ने आने वाला पानी फिलहाल रुक गया है नदी एवं सिंचाई प्रशासन के मुताबिक अगले 24 घंटे में यमुना का जल स्तर नीचे आने की संभावना जताई गई है। जिससे हालातों में सुधार होने की संभावना हैं।