close
जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में रेलकर्मी और उसके मासूम बेटे की हत्या, फ्रिज में मिला बेटे का शव, पोती ने दादा को किया मैसेज.. मुकुल ने पिता भाई को मार डाला

Murdered
Murdered

जबलपुर/ मध्यप्रदेश के जबलपुर में डबल मर्डर की बड़ी घटना हुई है रेलवे कॉलोनी के घर में खून से सना रेलकर्मी और उसके बेटे का शव मिला है खास बात है पुलिस को बेटे का शव फ्रिज में मिला है। पिता और मासूम बेटे की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या की गई है।

जबलपुर की मिलेनियम रेलवे कॉलोनी के एक क्वाटर में रेलवे कर्मी राजकुमार विश्वकर्मा (52 साल) अपने दो बच्चों 14 साल की बेटी आर्या और 8 साल के बेटे तनिष्क के साथ रहते थे। शुक्रवार सुबह आर्या ने अपने दादा को मोबाईल पर मैसेज किया जिसमें कहा गया .. दादा मुकुल आया था उसने पापा और भाई की हत्या कर दी है.. मैसेज पढ़कर दादा घबरा गए उन्होंने तुरंत जबलपुर के गढ़ा में रहने वाले अपने अन्य परिजनों से बातकर बताया वह लोग भी जल्दी ही रेलवे कॉलोनी रामकुमार के घर पहुंचे लेकिन घर के बाहर ताला लगा था जिसे देखकर उन्होंने जीआरपी और सिविल लाईन पुलिस को खबर की।

उनकी सूचना पर सिविल लाईन थान प्रभारी धीरज सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और खबर मिलने पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एएसपी प्रियंका शुक्ला भी पहुंच गए पुलिस ने घर की खिड़की पर नसेनी लगाकर जब अंदर झांका तो रामकुमार का शव लहूलुहान हालत में कमरे में देखा पुलिस सक्रिय हुई और दरवाजा तोड़कर वह अंदर दाखिल हुई तो घर में खून फैला पाया खोजने पर बेटे तनिष्क का शव पुलिस को फ्रिज के अंदर मिला, इस दौरान जांच के लिए एफ एस एल कर टीम भी मौके पर बुला ली गई थी साथ ही जीआरपी भी आ गई थी। जबकि बेटी उस समय लापता थी।

बताया जाता है राजकुमार विश्वकर्मा की पत्नी आरती की पिछले साल मौत हो गई थी मई 2023 को परिवार वैष्णोदेवी दर्शन करने गया था तभी उसकी तबियत खराब हो गई और बाद में वह चल बसी ,इसके बाद राजकुमार अपने बच्चों के साथ यही रह रहा था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि सितंबर 2023 में राजकुमार ने मुकुल के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मुकुल को जेल भेज दिया था पिछले दिनों मुकुल जमानत पर जेल से बाहर आया था।

एसपी ने बताया कि आरोपी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और धारदार हथियार से उनकी हत्या की पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!