close
दिल्लीदेश

सावधान वेटिंग टिकट पर अब आप स्लीपर और एसी कोच में नहीं कर पाएंगे सफर, 1 मई से नया नियम लागू

Train 18
Train 18

नई दिल्ली/ भारतीय रेलवे ने 1 मई 2025 से वेटिंग टिकट पर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करने पर रोक लगा दी है। अब वेटिंग टिकट वाले यात्री केवल जनरल कोच में सफर कर सकेंगे। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना या स्थानांतरण होगा। कन्फर्म टिकट धारकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह सख्ती लागू की गई है।

ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर —

देखा जा रहा था कि इन दिनों यात्री वेटिंग टिकट पर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा कर रहे थे जिससे कनफर्म टिकट धारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब यात्री वेटिंग टिकट पर ट्रेनों के स्लीपर या एसी कोच में सफर नहीं कर पाएंगे। वेटिंग टिकट कटाने के बाद आपको ट्रेन की जनरल बोगी में बैठकर ही सफर करना होगा। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने घोषणा की है कि 1 मई 2025 से वेटिंग टिकट पर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करना पूरी तरह प्रतिबंधित हो गया है । यदि ऐसा करते कोई पकड़ा जायेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

नियमों में होगा क्या हुए बदलाव —

वेटिंग टिकट वाले यात्री अब केवल जनरल कोच में ही सफर कर सकेंगे। कन्फर्म टिकट धारकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे यह सख्ती कर रहा है। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करता पाया गया, तो टीटीई उस पर जुर्माना लगा सकता है या फिर उसे जनरल कोच में भेज दिया जाएगा।

नियम क्यों किए जा रहे हैं सख्त —

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, वेटिंग टिकट वाले यात्री अक्सर स्लीपर और एसी कोच में जबरन घुस जाते हैं। इससे कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सीटों पर विवाद की स्थिति बनती है. कोच में भीड़ बढ़ने से यात्रियों के आने-जाने में परेशानी होती है। सफर के दौरान सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए यह बदलाव जरूरी है।

ऑनलाइन बुकिंग पर भी नया नियम होगा लागू —

IRCTC से बुक किए गए टिकट अगर कन्फर्म नहीं होते हैं, तो वह स्वतः रद्द हो जाते हैं। इसके बावजूद कई लोग काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर कोच में घुसते थे। लेकिन अब यह संभव नहीं होगा।

यात्रा करने से पहले क्या सावधानी बरतें —

सफर से पहले सुनिश्चित करें कि आपका टिकट कन्फर्म हो। अगर आपका टिकट वेटिंग में है, तो जनरल कोच से यात्रा करें या यात्रा की योजना बदलें। जिससे यात्री अनावश्यक जुर्माने और परेशानी से तो बचेंगे ही वही जिससे रेलवे के नए नियमों का पालन भी होगा।

Tags : Railway
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!