close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

रेलवे की गलती से ट्रेन 155 किलोमीटर गलत ट्रेक पर चली

Indian Railway
Indian Railway

रेलवे की गलती से ट्रेन 155 किलोमीटर गलत ट्रेक पर चली

ग्वालियर – दिल्ली से कोल्हापुर जाने वाली एक स्पेशन ट्रेन मुरैना के बानमौर स्टेशन तक आ गई जबकि ट्रेन को वाया रतलाम कोल्हापुर जाना था। घटना बुधवार सुबह की है। ट्रेन आगरा से गलत ट्रैक पर आई और 155 किलोमीटर रास्ता तय करके मुरैना जिले के बानमोर स्टेशन पहुंच गई।

यहां पहुंचने पर ड्राइवर को अहसास हुआ कि वो गलत ट्रैक पर है। उसने अफसरों को जानकारी दी। करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को बानमोर से झांसी भेजा गया। यहां से कोल्हापुर रवाना किया गया। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक-घटना की जांच कराई जा रही हैं। ट्रेन का नाम स्वाभिमानी एक्सप्रेस है। इसमें ज्यादातर किसान थे जो एक रैली के लिए दिल्ली आए थे। ट्रेन बुधवार को दिल्ली से रवाना होकर आगरा पहुंची। ट्रेन को मथुरा होकर रतलाम के रास्ते कोल्हापुर जाना था लेकिन उसे झांसी ट्रेक पर डाल दिया गया जिससे ट्रेन बानमौर तक पहुंच गई। यहां आकर ड्राइवर को अहसास हुआ कि वो गलत ट्रैक पर आ गया है। लेकिन, तब तक ट्रेन 155 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी। ड्राइवर ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। आधे घंटे बाद ट्रेन को झांसी भेजा गया। इसके बाद, उसे कोल्हापुर रवाना किया गया। ट्रेन को मथुरा से कोटा-सूरत और पुणे होते हुए कोल्हापुर जाना हैं।

बानमोर स्टेशन मास्टर भी यह देखकर हैरान था कि आखिर ये ट्रेन इस स्टेशन पर कैसे आ गई। क्योंकि, इसका कोई शेड्यूल ही नहीं था। गलत ट्रैक पर आने की जानकारी किसानों को मिली तो उन्होंने भी हंगामा किया। झांसी रेल मंडल के पीआरओ प्रदीप सुडेले ने बताया स्पेशल ट्रेन आगरा डिवीजन की गलती से बानमोर तक आ गई थी। बानमोर में मालूम हुआ कि इस रूट पर बुधवार को ऐसी किसी ट्रेन का अराइवल शेड्यूल में था ही नहीं। झांसी से ट्रेन को बीना के रास्ते कोटा रवाना किया गया। यह गुरुवार को कोल्हापुर पहुंचेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!