close
दिल्लीदेश

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पी एम से की इस्तीफ़े की पैशकश

Railway Minister Suresh Prabhu

नई दिल्ली – एक सप्ताह मै दो रेल दुर्घटनाओ के चलते रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है, उन्होने पी. एम. के मुलाकात के दौरान कहा कि वे इन रेल हादसो से बैहद विचलित और दुखी है और अपना इस्तीफ़ा देना चाहते है इस पर मोदी ने प्रभु को ढाढ़स बधाँया और अभी इस्तीफ़ा नही देने के साथ कुछ समय इंतजार करने की समझाइश दी,

इधर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रेल मंत्री प्रभु के इस्तीफ़े की पेशकश पर कहा कि रेल दुर्घटनाओ से व्यथित रेलमन्त्री के नैतिक साहस की वे प्रशंसा करते है,

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!