close
मंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में रेल्वे इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, कार में मिला शव, प्रेम प्रसंग में खूनी वारदात का शक

Crime scene do not cross
Crime scene do not cross

मंदसौर, रतलाम/ मंदसौर में एक रेल्वे के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई उनको चार गोलियां मारी गई जिनमें एक शरीर के आरपार हो गई। हत्या उनकी कार में की गई पुलिस को कार में चार खोके भी मिले है मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की संभावना जताई जा रही है जबकि भावगढ़ थाना पुलिस ने हत्या का मामाला कायम कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

रतलाम जिले के रेलमंडल मुख्यालय के कारगो एंड वेगन डिपार्टमेंट (C&W) में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत 32 साल के दीक्षांत पांड्या का शव बगल के जिले मंदसौर के थाना भावगढ़ के अंतर्गत आने वाले खोड़ाना गांव में मिला है। जूनियर इंजीनियर पांड्या बेस्टर्न रेल्वे एंप्लाइज यूनियन युवा समिति के उपाध्यक्ष भी थे।

भावगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक गांव के तालाब के पास खड़ी इंजीनियर की ही लाल ब्रेजा कार ( MP 43 CB0143) में डेश बोर्ड और सीट के बीच उनका शव पड़ा मिला,पुलिस ने शव बाहर निकालकर जांच की तो उनके पेट के बाई ओर कमर में और हाथ में गोली लगी पाई गई जबकि एक शरीर से आरपार हो गई इस तरह उन्हें 4 गोलियां लगी हैं जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार में 4 गोलियों के खोके भी बरामद किए है।

भावगढ़ थाना के पुलिस अधिकारी जोरसिंह डामोर के मुताबिक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है पुलिस ने बताया मामला कायम कर जांच में ले लिया है। जानकारी मिली है दीक्षांत पांड्या और उनके दोस्त मोहसिन की एक ही युवती से दोस्ती थी संभावना है कि प्रेम प्रसंग के चलते उनकी हत्या की गई है पुलिस इस एंगिल पर भी दरियाफ्त कर रही है बताया जाता है मोहसिन की खोजबीन की गई परंतु फिलहाल वह पुलिस को अभी नही मिला है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!