close
तामिलनाडू

तामिलानाडू के मदुरे में रेल्वे बोगी में लगी आग, 10 यात्रियों की मौत 20 से ज्यादा झुलसे, गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

Burning Train in Tamilnadu
Burning Train in Tamilnadu

मदुरे/ तामिलनाडू के मदूरे रेल्वे स्टेशन के पास रामेश्वरम जा रही ट्रेन की प्राइवेट बोगी में अचानक आग भड़कने से उसमें यात्रा कर रहे 10 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री बुरी तरह से झुलस गए बताया जाता है इस बोगी में 63 यात्री यात्रा कर रहे थे। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, घायल यात्रियों को मदुरे के राजाजी मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जिस समय घटना हुई उस समय यह कोच पुनालूर..मदुरे एक्सप्रेस से जुड़ा था यह प्राईवेट रिजर्वेशन कोच 17 अगस्त को भारत गौरव एक्सप्रेस से जुड़कर दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुआ था।

ट्रेन की यात्री बोगी में सुबह तड़के लगी आग की जानकारी रेल्वे अफसरों को सुबह सबा 5 बजे मिली और करीब पोने छह बजे फायर ब्रिगेड के दमकल दस्ते ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए जबकि आग इतनी तेजी से फेल रही थी कि काफी मशक्कत के बाद सुबह 7.15 बजे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया। इस बीच राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा जबकि आग में जलने से 10 लोगो की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग झुलस गए। इसकी पुष्टि मदुरे के कलेक्टर ने की है गनीमत रही कि आग इस प्राईवेट कोच तक ही सीमित रही इससे दूसरे कोच प्रभावित नहीं हुए। जबकि आग लगने के बाद अन्य कोच आग लगे कोच से तुरंत रेल्वे कर्मचारियों ने अलग कर दिए थे।

इस दर्दनाक हादसे के दो वीडियो सामने आए है जिसमें शुरूआत में आग लगी बोगी से चीखने चिल्लाने और बचाओ बचाओ की आवाजें आती रही जो धीरे धीरे कुछ समय बाद शांत हो गई। इस बीच रेल्वे कर्मचारी फायर इस्टीज्यूशन और पानी की बौछारों से आग को बुझाने का प्रयास करते देखे गए लेकिन यह कोशिश नाकाफी थी।

मदुरे की कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि इस कोच में सभी 63 यात्री यूपी के थे इस कोच को मदुरे में दो दिन रुकना था उन्होंने बताया कि पता चला है कि आज सुबह कॉफी बनाने के लिए किसी यात्री ने गैस स्टोव जलाया था तभी अचानक सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया जिससे आग लगने से यह बड़ी घटना हुई। जबकि ट्रेन में गैस सिलेंडर ले जाना अवेध हैं।

रेल्वे और प्रशासन ने घायलों को मदुरे के गवर्नमेंट राजाजी मेडीकल कॉलेज में दाखिल करा दिया है जिसमें कई की स्थिति नाजुक बताई जाती है। रेल्वे प्रशासन के मुताबिक आईआरसीटीसी कोई भी ट्रेन की बोगी बुक करा सकता है उत्तर प्रदेश की ट्रैवल एजेंसी ने इस ट्रेन की एक बोगी की थर्ड पार्टी बुकिंग कराई थी। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और लखनऊ से इस ट्रेन में सबार हुए थे।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम सहित रेल्वे और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। रेल्वे ने फिलहाल इस अग्निकांड में मरने वालों के परिवारों को 10 ..10 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!