- रेल्वे बोर्ड के चेयरमेन मित्तल का इस्तीफ़ा
- चार दिन में दो ट्रेन हादसे बनी वजह
नई दिल्ली – रेल्वे बोर्ड के चेयरमेन ए. के. के मित्तल ने अपने पद से आज सुबह इस्तीफ़ा दे दिया है उन्होने अपना इस्तीफ़ा रेल्वे बोर्ड और रेल मंत्रालय को भेज दिया है।
बीते शनिवार को मुजफ़्फ़रनगर में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमे 23 लोगो की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुएं थे इसके बाद मंगलवार बुद्धवार की रात औरैया के पास कैफ़ियत एक्सप्रेस ट्रेन डम्पर से टकरा गई जिसमे 74 लोग घायल हो गये, वही दोनो घटनाओ में रेल्वे प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई थी चार दिन में लगातार हुए इन रेल दुर्घटनाओ से रेल मंत्री, रेल्वे बोर्ड और अधिकारियो पर भारी दबाव बन गया, इसी के चलते पहले आठ अफ़सरो पर कार्यवाही की गई परन्तु कांग्रेस और आरजेडी लगातार रेल मंत्री से इस्तीफ़े की मांग कर रही थे ,लगता है मित्तल का इस्तीफ़ा इसी दबाव के चलते हुआ है।