close
दिल्ली

12 सितंबर से रेल सेवा होगी बहाल, 80 नई स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू

Train
Train
  • 12 सितंबर से रेल सेवा होगी बहाल

  • 80 नई स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू

  • 10 सितंबर से रिजर्वेशन

नई दिल्ली– रेल्वे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल रेलागाडियां चलाने जा रहा हैं जिसके लिये 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो जायेगा।

भारतीय रेल्वे के चेयरमैन विनोद यादव ने बताया कि 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही हैं जो 40 जोड़ों के रूप में चलाई जायेंगी उनके मुताबिक रेल्वे जल्द ही 100 ट्रेन और चलाने का प्लान भी बना रहा हैं।

जैसा कि विगत 25 मार्च से कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते रेल यातायात पर रोक लगा दी गई थी इस दौरान 1 मई से रेल्वे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई थी जिसका 85 फीसदी किराया रेल्वे और 15 फीसदी राज्य सरकारों ने वहन किया था। लेकिन फिलहाल यात्री रेल सेवाएं बंद है और 12 सितंबर से एक बार फिर रेलगाड़ियां पटरी पर दौड़ेंगी जिससे आम लोगों की आवागमन में सुविधा होगी और राहत भी मिलेगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!