बिजली कंपनी के डीजीएम के यहां लोकायुक्त छापा, करोडो की बेनामी संपत्ति मिली
ग्वालियर, 19 अक्टूबर। मुरैना में पदस्थ बिजली कंपनी के डीजीएम विजिलेंस सतेंद्र सिंह चैहान के ग्वालियर स्थित दो ठिकानों पर छापा मारकर करोडो की बेनामी संपत्ति का पता लगा है। लोकायुक्त पुलिस ने एक गोपनीय शिकायत के आधार पर डीजीएम चैहान के खिलाफ जांच शुरू की। शिकायत सहीं मिलने पर लोकायुक्त पुलिस की दो टीमांें ने थाटीपुर स्थित द्वारकाधीष कॅालोनी और मुरार की भगवान कॅालोनी में छापा मारा। एक मकान में चौहान का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी मिला है। वो निर्मल के नाम से मिनरल वाटर बनाता है। इसके अलावा चैहान हाईलेन और श्रीलंका की यात्रा भी कर चुका है। लोकायुक्त एसपी अमित सिंह ने बताया कि चैहान की सौंसा गांव में 35 लाख की जमीन, आरोली में ढाई बीघा जमीन, सिटी संेटर में डेढ हजार वर्गफुट का प्लाट मिला है। उन्होंने बताया कि चैहान के बैंक अकाउंट और ज्वैलरी का आकलन किया जा रहा है।